ग्रेनो में कबाड़ी से 1 लाख रुपये रिश्वत मांगने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त


Greater Noida: सीएम योगी द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में आया है. रबूपुरा थान में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिया गया है.

रबूपुरा थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल
दरअसल, कबाड़ी और कांस्टेबल की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर रबूपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अंकित बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है.

पीड़ित को गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकिंडी थी

इसके साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी थी. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है. प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं.

हाल में ही ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.

By Super Admin | September 09, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में चली गोलियां, कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


Greater Noida: एक बार फिर ग्रेटर नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे।


एटीएस गोल चक्कर के पास हुई फायरिंग


ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में गाजियाबाद निवासी सोनू, हंशार, अब्दुल मालिक और ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद को गोली लग गई। जिससे चारों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने सभी को दबोच लिया।


4 तमंचे के साथ लूट के पैसे और मोबाइल बरामद


बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस, लूट गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त पेचकस, प्लास, कार बरामद हुई है। डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते हैं। इसके साथ ही पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Super Admin | October 28, 2023 | 0 Comments

पुलिस ने 3 चेन स्नेचरों को किया लंगड़ा, बाइक पर सवार होकर महिलाओं को बनाते थे निशाना


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से शातिर तीन लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गामा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़


ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा 2 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी गामा-1 सार्वजनिक शौचालय गेट नम्बर -3 के पास ग्रीन बेल्ट के पास तीन संदिग्ध लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समीर मलिक निवासी बुलन्दशहर, अमन निवासी सूरजपुर, सौरभ शर्मा सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

तमंचा और लूटी गई चेन बरामद


डीसीपी अशोक कुमार सिंह बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जो मोटर साइकिल पर सवार होकर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटकर फरार हो जाते है । इन्होंने 30 अक्टूबर को अल्फा-1 में घर के सामने टहल रही महिला से गले में चेन को लूटकर फरार हो गये थे । इसी तरह 2 नवंबर को गामा-2 मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन को लूटकर फरार हो गये थे। दोनों घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया था । डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से3 तमंचे, 3 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस, लूटी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 19 हजार रुपये बरामद हुआ है।

By Super Admin | November 05, 2023 | 0 Comments

रणदीप भाटी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, बीजेपी नेता पर किया था हमला

Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के 25-25 हजार इनामी वांछित दो शार्प शूटर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से शिवम व अजय कुमार त्रिपाठी को अल्फा गोल चक्कर शौचालय के पास गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 1 तमंचा बरामद हुआ है।

साथियों के साथ मिलकर सिंगा पंडित पर किया था जानलेवा हमला


ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर हैं। इन्होंने 3 नवंबर 2022 की शाम को सुनील उर्फ रोपी, हरीपाल व अश्वनी उर्फ रिन्कू, सचिन व अन्य साथियों के साथ मिलकर आईकोन अपार्टमेन्ट तिराहे के पास दो गाड़ियो में सवार होकर गैंगस्टर रणदीप भाटी के कहने पर संचित शर्मा उर्फ सिन्गा पंडित के साथ लाठी/डन्डो व लोहे की रॉड से हमला किया था। हमला कर सिंगा पंडित को घायल अवस्था में छोड़कर अपनी-अपनी गाड़ियों से भाग गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर केस दर्ज किया था।

By Super Admin | December 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1