Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से शातिर तीन लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गामा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़


ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा 2 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी गामा-1 सार्वजनिक शौचालय गेट नम्बर -3 के पास ग्रीन बेल्ट के पास तीन संदिग्ध लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समीर मलिक निवासी बुलन्दशहर, अमन निवासी सूरजपुर, सौरभ शर्मा सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

तमंचा और लूटी गई चेन बरामद


डीसीपी अशोक कुमार सिंह बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जो मोटर साइकिल पर सवार होकर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटकर फरार हो जाते है । इन्होंने 30 अक्टूबर को अल्फा-1 में घर के सामने टहल रही महिला से गले में चेन को लूटकर फरार हो गये थे । इसी तरह 2 नवंबर को गामा-2 मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन को लूटकर फरार हो गये थे। दोनों घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया था । डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से3 तमंचे, 3 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस, लूटी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 19 हजार रुपये बरामद हुआ है।