Noida: बिग बॉस ओटीटी विनर और मशहूर यूट्यबर को राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान के कोटा ग्रामीण पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस को पकड़ा। जिसके बाद नोएडा पुलिस को जानकारी दी तो पता चला कि एल्विश पर केस दर्ज है। हालांकि वांछित नहीं होने की बात नोएडा पुलिस ने बताई, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ दिया।
बता दें कि दो दिन रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। एफआईआर के बाद नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है।


विला में 25 एमएल जहर भी बरामद हुआ


गौरतलब है कि मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने गुरुवार को सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा था। वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर को बरामद किया। इनके पास से प्लास्टिक की बोतल में 25 एमएल जहर बरामद किया है।


एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने दर्ज कराई थी एफआईआर


डीसीपी राम बदन सिंह के मुताबिक एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन के एक पदाधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था। इस पर उसने राहुल यादव नाम के एक व्यक्ति का नाम बताया था, जिनसे संपर्क किया गया।