Greater Noida: गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को ठगने वाले आरोपी की लाखों की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।
आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ निवासी सुदेश चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करता था। सुदेश कुमार पर 10 मुकदमे के साथ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिसरख पुलिस ने टीम के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुदेश की 84 लाख की संपत्ति जब्त की है।
Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस की मोबाइल स्नैचरों के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े बदमाशों से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, छीने हुए तीन मोबाइल और चोरी की बाइक की बरामद हुई है।
चार मूर्ति गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के मुताबिक शुक्रवार देर रात को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चार मूर्ति चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान के एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति सूरजपुर की ओर से आ रहे थे, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और तेज गति से पीछे मुड़कर भागने लगे। बदमाश होने के शक पर पुलिस ने पीछा किया तो NXONE के सामने राइस चौक की ओर जाने वाले रोड पर भागने लगे। तेज गति के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। इस पर पीछे बैठे सन्दिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश अमन (28) निवासी बदायूं के बांये पैर में लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश अमन घायल हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश पवन गुप्ता (23) निवासी बरेली को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा ,1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल, 3 मोबाइल छीने हुए बरामद हुए।
ओखला से चोरी की थी बाइक
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीनो मोबाइल फोन में से 1 सलारपुर सेक्टर 39 और 2 मोबाइल अन्य जगह से छीने है। वहीं, बाइक ओखला दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी की थी । बदमाश अमन के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है ।
Greater Noida: बिसरख कोतवाली क्षेत्र की महिला से एक सिरफिरे द्वारा एसिड फेंकने और बदनाम करने की धमकी दी है। इसके अलावा सिरफिरा महिला से फोन पर अश्लील बातें करता है। विरोध करने पर धमकी देता है। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की भी धमकी दी है। धमकी से डरी महिला ने बिसरख कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाली महिला एक अस्पताल में नौकरी करती है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एक व्यक्ति उसे फोन पर अश्लील बात करता है। जब इसका विरोध किया तो उसे फोन पर गाली दी और बदनाम करने की धमकी दी। इसके साथ सोसायटी के बाहर उसकी फोटो चस्पा कर उसे बदनाम करने की धमकी दी। महिला का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर एसिड फेंकने और मारकर टुकड़े करने की धमकी दी है। इससे महिला काफी घबराई हुई है। आरोपी ने पति को भी जान से मारने की धमकी भी दी है।
केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 10 मई 2023 को अपहरण किए गए मासूम बच्चे को बरामद कर खुलासा कर दिया है। बिसरख थाना पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि उसकी नानी ने ही किया था। जिसे बाद में 2 लाख रुपये में बेच दिया था। 8 माह बाद बच्चे को पाकर मां के आंखों से आंसू छलक पड़े और पुलिस की जमकर तारीफ की।
टीका लगवाने के बहाने बच्चे का कर लिया था अपहरण
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि शाहबेरी निवासी शिवांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने इस्लामुद्दीन से प्रेम विवाह किया था। गर्भवती होने के दौरान देखभाल के लिए उसकी मां बबीता अप्रैल में आई थी। एडीसीपी ने बताया कि शिवांगी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी बबीता अपने बेटी के घर रुकी हुई थी। इसी बीच 10 मई को इस्लामुद्दीन काम पर गया था और शिवांगी दवा लेने गई थी। इस दौरान बबीता (नानी) बच्चे को टीका लगवाने के बहाने अगवा कर फरार हो गई।
पुलिस ने 30 नवंबर को नानी को कर लिया था गिरफ्तार
एडीसीपी ने बताया कि 30 नवंबर को बबीता को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। बबीता से मिली जानकारी के बाद पुलिस मासूम की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। बबीता ने केवल अपनी सहेली जमुना का नाम बताया था, डॉक्टर व अमरवीर का नाम वह नहीं जानती थी। जमुना भी किराये का घर छोड़कर चली गई थी। सर्विलांस आदि की मदद से बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार की टीम ने मंगलवार को हापुड़ की लज्जा कालोनी से मुरादपुर गांव के जमुना उर्फ शिवानी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दीपक त्यागी और फिर अमरवीर को गिरफ्तार किया गया। अमरवीर के घर पर मासूम पुलिस को मिला।
7 बेटियों के पिता ने खरीदा था बच्चा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अमरवीर खेतीबाड़ी करता है और उसकी सात बेटियां हैं। अमरवीर डॉ. दीपक के पास इलाज के लिए आता था। उसने बेटा गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी। जमुना, हापुड़ में एक अस्पताल में नर्स थी। जमुना भी दीपक के संपर्क में थी। जमुना और बबीता की काफी दिन से पहचान है। बबीता ने ही जमुना के साथ मिलकर बेटी के मासूम बच्चे को अगवा कर बेचने की साजिश रची। बबीता व जमुना ने डॉ. दीपक त्यागी से एक लाख रुपये लेकर बच्चा दे दिया। इसके बाद दीपक ने अमरवीर से दो लाख रुपये लेकर बच्चा बेच दिया।
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा और कार बरामद किया है।
कार में मिले में 22 किलो गांजा
बिसरख पुलिस ने शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गांजा तस्कर मनोहर झा, सुमित कुमार, सुमित त्यागी, नेहा पत्नी हीरा लाल को को तिगरी कट से गिरफ्तार किया। इनकी निशादेही पर ममता पत्नी देवी दयाल व अनिता को एमनाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से कुल 22 किलो 300 ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला, कार स्विफ्ट व 4970 नकद रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने तस्करों को जब गिरफ्तार किया, जब ये लोग कार से गांजा लेकर कहीं जा रहे थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024