कर्मचारियों से भरी यामहा कंपनी की बस पलटी, कई घायल

ग्रेटर नोएडा: बाइक बनाने वाली कंपनी यामहा की बस पलटने से कई कर्मचारी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शिफ्ट ख़त्म होने के बाद कर्मचारियों से भरी बस उन्हें छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ़्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।

तेज रफ्तार के चलते हादसा

बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस की रफ्तार तेज थी। अनियंत्रित होने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 38 कर्मचारी सवार थे। ये हादसा ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुरजपुर पनवेल रोड पर हुआ।

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू

हादसा इतना भयंकर था कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By Super Admin | June 21, 2023 | 0 Comments

रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार, दो दिन तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी


Noida: योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने के लिए यूपी रोडवेज सेवा फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को निर्देश दिया है। जिसके अनुसार महिलाओं को निगम की बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक टिकट नहीं लगेगा।


टिकट मिलेगा लेकिन पैसे नहीं देने होंगे
नोएडा के सेक्टर 35 स्थित परिवहन निगम के एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। टिकट मशीन में तीन तरह के विकल्प रखे गए हैं। इसमें टिकट भुगतान के लिए नकद और यूपीआई का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा तीसरा विकल्प महिलाओं के लिए टिकट का होगा। इसमें मशीन से टिकट तो मिलेगा लेकिन भुगतान राशि शून्य होगी।


रोडवेज बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी
एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि मोरना स्थित नोएडा डिपो में 180 बस हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बस हैं। डिपो से लखनऊ, प्रयागराज,आजमगढ़,एटा, कासगंज,बदायूं,बरेली, मेरठ,आगरा, मथुरा,कोटद्वार,हरिद्वार, बिजनौर,नजीबाबाद समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। जिसमे पचास हजार लोग यात्रा करते हैं, जिसमें लगभग एक तिहाई संख्या महिलाओं की रहती है। रक्षाबंधन पर मंगलवार से रोडवेज बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। एआरएम ने बताया कि नोएडा डिपो से एसी बसों की सुविधा नहीं है। अन्य डिपो की एसी बस नोएडा होकर निकलती हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण ही नहीं एसी बसों में भी निशुल्क सफर की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। हर साल प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को यह सौगात दी जाती है।

By Super Admin | August 30, 2023 | 0 Comments

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ दानिश अली को दी जाए Z प्लस सुरक्षा

Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग की

नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर नोएडा के अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।


भाजपा सांसद ने संसद की गरिमा को किया तार-तार

राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि ' भाजपा सांसद के द्वारा जो गालियां साँसद कुँवर दानिश अली को दी गई। इस प्रकार की सड़क छाप दुर्व्यवहार और 75 सालों से जिन शब्दों को संसद में कहने से परहेज़ किया जा रहा था, वह झिझक भी अब समाप्त कर ही दी गई। देश की जनता को इस प्रकार के गाली गलौज देने से ठेस पहुँची है।

आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाई जाए पाबंदी

इस ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है कि भाजपा साँसद रमेश विधुड़ी को संसद से बर्खास्त करते हुए उनको आजीवन विधायक व साँसद के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि साँसद कुँवर दानिश अली को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।

इन लोगों ने मिलकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा उपाध्यक्ष शकील सैफी, मोहम्मद तस्लीम, तनवीर हुसैन, नुरू -उल- हसन अंसारी, कुँवर हारून हयात, अब्दुल गफ़्फ़ार, मुन्ना आलम, क़रार हुसैन,साहिल चौधरी,मोहम्मद सद्दाम,अब्दुल हमीद,शमीम अहमद, मोहम्मद शफ़ीक़, मुनाजिर, इमरान अंसारी,मोहम्मद जकी सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Super Admin | September 26, 2023 | 0 Comments

भाजपा महिला नेता ने सांसद रमेश के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्रवाई के लिए जेपी नड्डा को लिखा पत्र


Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश को लेकर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नोएडा के भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश भदोही पर हमला बोला है। जीनत अंसारी ने भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम चिट्ठी लिखी है।


सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुले


बता दें कि डॉक्टर जीनात अंसारी काफी समय से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। डॉक्टर जीनत अंसारी भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नोएडा महानगर अध्यक्ष भी रही हैं. वर्तमान में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। जीनत अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए जो भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा का एक ही सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने में लगा है।


पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने का अनुरोध


बीते दिनों संसद भवन में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा की सीनियर नेता डॉक्टर जीना अंसारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, महिला डॉक्टर और ड्राइवर घायल

Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एडवेंट बिल्डिंग के सामने एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला डॉक्टर और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

By Super Admin | October 06, 2023 | 0 Comments

योगी कैबिनेट का फैसला: एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाएंगे यूपी के 23 बस स्टैंड, 19 प्रस्तावों को मंजूरी


Lucknow: योगी सरकार की हुई मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके तहत प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। योगी कैबिनेट की मंगलवार को आयोजित बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर किया। परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह, मथुरा के पुराना बस स्टैंड, कानपुर के कानपुर सेंट्रल (झकरकटी), वाराणसी के कैंट, प्रयागराज के जीरो रोड और लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर बसपोर्ट विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

गाजियाबाद बस स्टैंड को बस पोर्ट बनाने के लिए फर्म का हुआ चयन


लखनऊ के चारबाग, मेरठ के सोहराबगेट, अलीगढ़ के रसूलाबाद, गोरखपुर के गोरखपुर, अयोध्या के अयोध्याधाम, बरेली के सैटेलाइट, रायबरेली और मिर्जापुर में बस पोर्ट के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया है। बुलंदशहर और मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने प्रस्ताव भी मंजूर किया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के पुराने बस स्टैंड, कौशांबी, लखनऊ के गोमतीनगर, गाजियाबाद बस स्टैंड को बस पोर्ट में तैयार करने के लिए फर्म का चयन हो गया है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका शिलान्यास कराया जाएगा।

पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर मनमानी नहीं चलेगी


योगी सरकार ने मंगलवार को पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीनों की खरीद फरोख्त करने के धंधे पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्टांप एवं पजीयन विभाग के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट में मुहर लगा दी है। योगी कैबिनेट ने मंगलवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए होने वाली मनमानी पर लगाम लगाने के लिए स्टांप विभाग के प्रस्ताव समेत कई फैसलों पर मुहर लगा दी है। अब पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कोई बिल्डर या प्रॉपर्टी डीलर खरीद फरोख्त नहीं कर सकेंगे। केवल ब्लड रिश्तों के अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने पर अब स्टांप लगेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट स्कीम समेत 19 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

Good News: जल्द ही नोएडा में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण कम होने के साथ मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी


Noida : उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम-ई बस सेवा योजना शुरू हुई है। इस योजना के तहत नोएडा को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। प्रथम चरण में 35 बसें दीवाली के बाद नोएडा के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें चलने से नोएडा में प्रदूषण कम होने के साथ लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्रथम चरण में चलेंगी 35 बसें

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहद अभाव है। नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को 100 बसें मिलने वाली हैं। प्रथम चरण में 35 बसें आयेंगी। इसके बाद इनके संचालन की तारीख तय कर दी जाएगी।

12 मार्गों पर ई-बसों के संचालन की तैयारी

प्राधिकरण सीईओ ने बताया कि सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल से नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सहमति बन चुकी है। इसी टर्मिनल पर बसों का रखरखाव और मेंटेनेंस भी किया जाएगा। अभी तक 12 मार्गों पर ई-बसों के संचालन की रणनीति बन गई है। जिसमें बस सेवा मेट्रो, मुख्य सड़कों, बाजारों, औद्योगिक सेक्टरों और सरकारी कार्यालयों को कवर करेगी।

देश भर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

बता दें कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों के संचालन किया जाएगा। यह योजना तीन लाख और उससे अधिक की आबादी वाले शहरों में लागू की जाएगी।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

Breaking: रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत, 3 साथी घायल


Noida: नोएडा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके तीन साथी घाएल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बादलपुर क्षेत्र में कालका जी से ज्योत लेकर सिकन्द्राबाद जा रहे कुछ लोग ग्राम बिश्नौली गेट के पास अज्ञात रोडवेज बस की चपेट में आ गये। जिसमें 4 लोग घायल हो गये। घायल आकाश (20) निवासी ग्राम जुनेदपुर बुलन्दशहर को साथी अमित द्वारा मोहन स्वरूप अस्पताल धूममानिकपुर लेकर गये। जहां पर चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

Good News: नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट की राह होगी आसान, जल्द ही 37 रूटों पर चलेंगी सिटी बसें

Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को जल्द ही एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण सिटी बस संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत जल्द ही सेक्टर-90 एनएमआरसी सिटी बस डिपो से 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जांएगी। नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट तक 37 रूट पर बसों को संचालित करने को योजना तैयार है। इसे जिला सिटी बस सेवा से जोड़ने निर्णय लिया है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नोएडा में सौ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण किया था। हापुड़ से बुलंदशहर जाते दौरान मुख्यमंत्री एयरपोर्ट की निर्माण साइट के ऊपर से गुजरे थे। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति की दिल्ली में बैठक कर समीक्षा की थी।

By Super Admin | October 19, 2023 | 0 Comments

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी निजी स्कूल की बस, बाल-बाल बचे बच्चे

Greater Noida: एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास की है। जहां स्कूल से बच्चों के घर छोड़ने जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया।

पुलिस ने बच्चों के बस निकाला बाहर

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहंची पुलिस ने सभी बच्चों के सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इस दौरान स्कूल के बच्चे डरे सहमे दिखे। पुलिस ने सभी बच्चों को अपनी गाड़ी से बच्चों को घर पहुंचाया।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1