Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को जल्द ही एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण सिटी बस संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत जल्द ही सेक्टर-90 एनएमआरसी सिटी बस डिपो से 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जांएगी। नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट तक 37 रूट पर बसों को संचालित करने को योजना तैयार है। इसे जिला सिटी बस सेवा से जोड़ने निर्णय लिया है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नोएडा में सौ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण किया था। हापुड़ से बुलंदशहर जाते दौरान मुख्यमंत्री एयरपोर्ट की निर्माण साइट के ऊपर से गुजरे थे। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति की दिल्ली में बैठक कर समीक्षा की थी।