नोएडा में अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की संपत्तियों को खोज रहा प्राधिकरण, जानिए क्या है मामला?

Noida: बाहुबली और माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों की खोज अब नोएडा में शुरू हो गई है। कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को लेटर भेज कर अतीक अहमद और उसके परिवार के संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके बाद प्राधिकरण के अलग-अलग विभाग अपनी फाइलों को खंगालने में जुटे हैं। प्रयागराज पुलिस सात दिन में इसकी रिपोर्ट देनी है।


गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए मांगी जानकारी


बता दें कि प्रयागराज के कैंट थाने की ओर से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा गया है। जिसमें अतीक और उसके परिवार के अन्य लोगों से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है। पत्र में कहा गया है कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के मद्देनजर मृतक अतीक से जुड़े कुछ लोगों की संपत्तियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।

इन लोगों का पत्र में जिक्र


प्रयागराज पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, जैनम फातिमा, बेटे अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्तियों के बारे में ब्यौरा मांगा है। पत्र में कहा गया है कि अतीक और उसके रिश्तेदारों की किसी प्रकार की संपत्ति नोएडा क्षेत्र में है तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके।

नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन को बना लिया था बंधक


बता दें कि अतीक अहमद ने नोएडा में भी कई गैरकानूनी काम किया था। एक मामले में उसने प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन पर दबाव बनाया। जब चेयरमैन ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह नोएडा आ गया और चेयरमैन के घर में घुसकर करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसकी भनक लगते ही नोएडा से लेकर लखनऊ तक खलबली मच गई थी। बाद में यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तक भी पहुंचा। इसके बाद अखिलेश ने अतीक को फटकारा था।

By Super Admin | November 21, 2023 | 0 Comments

मदरसे में मौलवी संग मिलकर हो रही थी नकली नोटों की छपाई, महाकुंभ में चलाने वाले थे लाखों के नकली नोट!

अगले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन इसी बीच प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक मदरसे के अंदर नकली नोटों का धड़ाधड़ छपाई चल रही थी और वो नोट महाकुंभ के दौरान चलाए जाएंगे, ऐसे कुछ सूबुत भी हाथ लगे हैं। क्या है ये पूरा मामला, जो सुर्खियों में छाया हुआ है, चलिए जानते हैं....

पुलिस ने किया नकली नोटों के रैकैट का खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते बुधवार को नकली नोटों के एक रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया। नकली नोट बनाने वाला ये रैकेट मदरसे के मौलवी के साथ मिलकर रोजाना नकली नोट छाप रहा था। मदरसे से बच्चों की छुट्टी होने के बाद ये लोग एक कमरे में इस गैर-कानूनी काम को अंजाम देते थे। जिसकी सूचना पुलिस को एक गोपनीय सूत्र द्वारा मिली, कि कुछ दिनों से मार्केट में कुछ नकली नोट पाए गए हैं। जिसपर पुलिस ने सुबूत इकट्ठा करके मदरसे पर छापेमारी कर मदरसे के मौलवी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने छानबीन कर की छापेमारी, मिले 100-100 के नकली नोट

नकली नोटों के इस रैकेट को पता चलने पर पुलिस ने पहले मामले की तफ्तीश शुरू की। जब इसके तार मदरसे से जुड़े हुए मिले, तो पुलिस ने सारे सबूत पुख्ता किए और मदरसे पर छापा मारा। जहां पता चला कि मदरसे में एक कमरे के भीतर नोट छपाई का काम होता था। इस साजिश में मदरसे के मौलवी सहित कुल चार शामिल मिले, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के साथ ही पुलिस ने कमरे के अंदर से स्कैनर, प्रिंटिंग मशीन और 100-100 के नकली नोट, जिन्हें शीट से काटा जाना बाकी था, बरामद किए हैं।

महाकुंभ से जुड़े लिंक?

प्रयागराज में पुलिस के हत्थे चढ़े इस नकली नोटों के रैकेट का संबंध किसी आतंकी संगठन या इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा है या नहीं, ये जानने के लिए गुरुवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी मदरसा पहुंची थी। दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, टीम ने जब गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन की जांच की, तो उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में महाकुंभ से जुड़े लिंक मिले। साथ ही सुराग ऐसे मिले, जिनसे माना जा रहा है कि नकली नोटों की एक बड़ी खेप महाकुंभ मेले में खपाने की तैयारी थी। महाकुंभ में भीड़ के चलते लोग नोटों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए इसे चुना गया था, ऐसा माना जा रहा है।

मॉर्केट में हैं 5 लाख से ज्यादा के नकली नोट!

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन, ओडिशा का रहने वाला जाहिर खान, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल शामिल है। शुरुआती पुछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये आरोपी एक दिन में 20 हजार रुपये के नोटों की छपाई करते थे। नोट 100-100 के होते थे, इसलिए पकड़े जाने की गुंजाइश न के बराबर होती थी। पिछले तीन महीनों के दौरान ये लोग लगभग 5 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने लॉन्च किया महाकुंभ 2025 का लोगो, शाही स्नान पर बोले 'गुलामी का प्रतीक हमारी परंपरा नहीं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की और कहा कि 2019 से बेहतर व्यवस्था महाकुंभ 2025 में रहेगी। इसके साथ ही पेशवाई और शाही स्नान को लेकर सीएम योगी ने कहा गुलामी के प्रतीक नाम हमारी परंपरा के खिलाफ है।

सीएम योगी ने किया महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842834640635412926

मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया। इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि आज लोगो जारी हो गया है। हर प्राईम लोकेशन पर मेला का लोगो डिस्प्ले करना है, हमारे पास तैयारी है। सीसीटीवी क्रियाशील दिखना चाहिए, हमारे पास समय है, कार्य व्यवस्थित तौर पर आगे जा रहा है। आपस में बेहतर समन्वय बना कर काम करना है।

सीएम योगी ने की साधु-संतों से मुलाकात

महाकुंभ 2025 के लिए सीएम योगी काफी उत्साहित हैं। लोगो अनावरण के दौरान वो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतों से मिले और बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा 'सनातनियों का ये सबसे बड़ा मेला है, 2025 का महाकुंभ दिव्य और भव्य हो, इसके लिए सरकार ने अपनी कार्य योजना प्रारंभ कर दी है। आप अगर अयोध्या और काशी जाते हैं तो वहां नई अयोध्या और नई काशी देखने को मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि 14 लाख गायों की हम लोग सेवा कर रहे हैं, सभी संतो से आग्रह है कि एक गौशाला जरूर बनाएं'।

2019 के कुंभ से बेहतर होगी 2025 की व्यवस्था: CM Yogi

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842869700877062259

वहीं, लोगो अनावरण के समय सीएम योगी ने साल 2019 के कुंभ से बेहतर व्यवस्था 2025 कुंभ में होने का दावा किया। साथ ही पेशवाई और शाही स्नान को लेकर कहा कि गुलामी के प्रतीक नाम हमारी परंपरा के खिलाफ है। ऐसे नाम को बदला जाना चाहिए, उन्होंने कहा यूपी के 700 से ज्यादा मंदिरों का सरकार पुर्नोद्धार कर रही है। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर साधु संतों से अपील की है कि नेगेटिव बातों से बचें सकारात्मक सोच से आगे बढ़ाने की साधु संतों से अपील की।

भव्य और दिव्य होगा महाकुंभ 2025

यूपी सीएम लगातार महाकुंभ को लेकर जोश प्रकट कर रहे हैं। लोगो अनावरण के समय भी उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 भव्य और दिव्य होगा। लेकिन इसकी जिम्मेदारी आप सबकी है, अखाड़ों और साधु संतों को यह मानना होगा महाकुंभ का आयोजन हमारा है। महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं का भी सम्मान हो, महाकुंभ के आयोजन में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी।

By Super Admin | October 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1