गरीब बच्चों के लिए पुलिस कमिश्नर की अनूठी पहल, नन्हे परिंदों को स्कूल में दाखिला

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट, HCL फाउंडेशन और चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल है। जिसका उदेश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा और सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर-108 में नन्हे परिंदे मुहिम के तहत लक्ष्मी सिंह ने बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलवाया। एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।

बच्चों का स्कूल में दाखिल

इस दौरान स्कूल में दाखिले के साथ पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को लंच बॉक्स, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स वितरित किये। साथ ही बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिससे इन बच्चों को भटकने से बचाया जा सके और इनका सपना पूरा किया जा सके।

गरीब बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार

पुलिस कमिश्नर की पहल से अब तक करीब दो हजार बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। जिले में सरकारी स्कूलों में साल 2023 में 121 बच्चों को निशुल्क एडमिशन कराया गया है। वर्तमान में नन्हे परिंदे आभियान में 5 संचालित मोबाइल वैन द्वारा 20 विभिन्न स्लम एरिया में जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के साथ,स्वच्छ वातावरण, परामर्श, उचित मार्गदर्शन देने के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी एलआईयू दिनेश कुमार सिंह, एडीसीपी(स्टाफ ऑफिसर) हृदेश कठेरिया, चेतना संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन में सीएसआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 निधि पुंडीर, चेतना संस्था से एचआर हेड श्रीमती ऊषा जस्ता, नन्हे परिंदे की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रृष्टि सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

Noida: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया.

बता दें कि इससे पूर्व में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पुलिस सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा मेरिटोरियस सर्विस मेडल,  प्रधानमंत्री द्वारा सिल्वर बैटन,  गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा 9 एम एम पिस्टल,  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री सरकार ने  उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित कर चुके हैं.

इसके अलावा  डीजीपी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर,  डीजीपी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड,  डीजीपी कमेंडेशन डिस्क प्लेटिनम तथा विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा भी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को सम्मानित किया जा चुका है.

By Super Admin | August 15, 2023 | 0 Comments

Noida के 6 एसीपी किए गये इधर से उधर, जानिए कहां हुई पोस्टिंग

Noida: जिले में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदला किया है। सीपी लक्ष्मी सिंह ने 6 एसीपी के कार्यभार में बदलाव किया है।


जानकारी के मुताबिक, एडिशनल एसपी पवन गौतम को एसीपी ग्रेटर नोएडा तृतीय से प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा नियुक्त किया गया है। रामकृष्ण तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

इसी तरह सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अरविंद कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा बनाया गया है। नोएडा तृतीय सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा बनाया गया है।

By Super Admin | October 05, 2023 | 0 Comments

दशहरा पर महिलाओं को मिला तोहफा, कमिश्नर ने 2 पिंक बूथों का किया उद्घाटन


Noida: विजयादशमी पर गौतमबुद्ध नगर जिले की महिलाओं को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खास तोहफा दिया है। कमिश्नर ने लक्ष्मी सिंह ने गेझा गांव और बरौला में बने पिंक बूथ का मंगलवार को उद्घाटन किया। जिससे अब जिले में 6 पिंक बूथ हो गए हैं।


महिलाओं को सशक्त बनाएगा पिंक बूथ


इस मौके पर CP लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। सेफ सिटी परियोजनों के तहत पिंक बूथ बनाए गए हैं। फैक्ट्री, स्लम एरिया, कामकाजी महिलाओं और स्कूल लड़कियों को सुरक्षित माहौल देना ही इस पिंक बूथ का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्वयं सिद्धा और एंटी रोमियो स्क्वाड को इन्हीं पिंक बूथ से संचालित किया जाएगा। पिंक बूथ महिला चौकी के रूप में काम करेंगी। लोगों के बीच पुलिस के अच्छे कार्यों और योजनाओं को बताएंगे।

By Super Admin | October 24, 2023 | 0 Comments

अपराध पर लगेगा अंकुश, एक्सप्रेस वे पर नई चौकी का सीपी ने किया उद्घाटन


Noida: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा एक और पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को एक्सप्रेस वे पर चौकी का उद्घाटन किया। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत नई चौकी NPX का नाम दिया गया है।

बच्चों को वितरित किया बैग

इस दौरान गरीब बच्च कमिश्नर ने गरीब बच्चों को स्कूल बैग का भी वितरण किया। इस मौके पर कमिश्नर के अलावा नोएडा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 27, 2023 | 0 Comments

बीमारी से अधिक सड़क हादसे में लोगों की होती है मौत, पुलिस कमिश्नर ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी


Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इसको पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात महा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक


नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज से जिले में यातायात माह शुभारंभ हुआ है । एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इस यातायात जागरूकता रैली में मध्यम और दोपहिया वाहनों का करीब 100 वाहनों का काफिला पूरे शहर से गुजरेगा। इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और यातायात नियमों से जुड़े मैसेज को प्रसारित किया जाएगा।

स्कूल और कॉलेज में छात्रों को किया जाएगा जागरूक


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ।इस दौरान स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि बच्चे अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें । यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने पर सड़क हादसों में कमी आएगी और इसके लिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा।

बीमारी से अधिक सड़क हादसे में होती है लोगों की मौत


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनसे जड़ी हुई संगठन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कैब, टैक्सी, ऑटो इन यूनियन से जुड़े लोगों को भी साथ जोड़ा जाएगा और इन लोगों के साथ मिलकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी मौत किसी बीमारी से नहीं होती है, जितनी सड़क हादसों की वजह से होती हैं। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।

By Super Admin | November 02, 2023 | 0 Comments

रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस, जांच कोतवाली सेक्टर-20 को सौंपी गई

Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस भेजकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। वहीं, हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-49 से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की मांगी रिमांड

इंस्पेक्टर कैलाशनाथ मामले की जांच करेंगे। पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की ओर से शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ाने व साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तार राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है।

सेक्टर 49 थाना प्रभारी लाइन हाजिर

पुलिस पांचों आरोपियों की कॉल रिकार्ड खंगाल रही है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों की एल्विश से बात होती थी या नहीं। वहीं, एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर-49 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रेव पार्टी का इनपुट मिला अब तक पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी होने की बात सामने आई है। नोएडा में रेव पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण में एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित कराने, पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप लगे हैं।

साक्ष्यों को किया जा रहा एकत्रित

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले की जांच जारी है। सभी तरह के साक्ष्यों को एकत्र करने का काम चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

By Super Admin | November 07, 2023 | 0 Comments

पुलिस कमिश्नर ने 3 पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन, कहा-ग्रेनो में अपराध पर लगेगा अंकुश


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।


पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी


उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।


नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

By Super Admin | November 18, 2023 | 0 Comments

अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, गैंगेस्टर टिल्लू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये गैंगस्टर एक्ट आरोपियों की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।


इस कड़ी में मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मूलरूप से हापुड़ निवासी सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू की संपत्ति कुर्क की गई है। वर्तमान में नोएडा में रहने वाले टिल्लू की अपराध की ग्राम चान्दनेर हापुड़ अवैध संपत्ति 0.6070 हेक्टेयर (कृषि भूमि ) को कुर्क किया गया है। इसके साथ कुल अचल सम्पत्ति करीब 68,87,500 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अपराधियो और माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

By Super Admin | December 06, 2023 | 0 Comments

नोएडा पुलिस अलर्ट, अपराध रोकने के लिए अभियान चलाकर की वाहनों की चेकिंग


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।


पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।

By Super Admin | December 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1