नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।
दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।
ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
vayve EVA के स्पेशिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।
कार पर खर्च
कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
नेपाल में बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे का शिकार हुआ विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान हादसे में तीन बच्चे समेत 68 यात्री विमान में सवार थे। जिसमें 5 भारतीय समेत 14 विदेशी यात्री यात्रा कर रहे थे।
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 40 शव बरामद कर लिए गये हैं।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हो गई है। उन्हें बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अभी अब्बास की पत्नी मलबे में दबी हैं। जानकारी के मुताबिक अब्बास का परिवार अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल में बने पेंट हाउस में रहता था। बताया जा रहा है जब बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाउस में थे। अब्बास हैदर को तो निकाल लिया गया लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश सोमवार से जारी थी। अब सुबह 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया।
दिल्ली: देश की राजधानी में एक व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यौन उत्पीड़न के मामले मेंं एक 46 साल के व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कर्मी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा, और हेमलता के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया मामला 29 जनवरी का है, जब शहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनका लड़की से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ। उसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया। बाद में वो दोस्त बन गए। जिसके अगले दिन उस महिल से पीड़ित की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के टच में भी थे।
ऐसे फंसाते हैं जाल में
दरअसल, एक दिन जब पीड़ित कथित महिला दोस्त के कहने पर उससे मिलने गया, तो उसने साथ में रूम में जाने की इच्छा जताई। पास में दोनों ने रूम लिया, इस दौरान महिला के गैंग के दूसरे सदस्य पहले से वहां तैनात थे। वे महिला के रूम मेंं पुलिस अधिकारी बनकर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों महिला के साथ पकड़ लिया।
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट:
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से यूपी सरकार को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश का प्रपोजल मिला है। इससे 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस बार भी इन्वेस्टमेंट के मामले में यूपी में पहले स्थान पर नोएडा रहा है। यूपी में होने वाले कुल निवेश का करीब 27 फीसदी निवेश अकेले नोएडा में आया है। उसके बाद आगरा और लखनऊ का नंबर है। वहीं सबसे कम निवेश के मामले में सिद्धार्थनगर रहा। यहां कुल 128 कंपनियों से महज 650 करोड़ रुपए का निवेश आया है। पूरे इन्वेस्टमेंट का ये सिर्फ 0.2 फीसदी है।
कहां पर होगा कितना इनवेस्टमेंट?
समिट के दौरान 18,645 एमओयू साइन हुए हैं। अगर बात करें नोएडा और आगरा की यहां पर 45 फीसदी निवेश आया है। इसके बाद पूर्वांचल का नंबर है। यहां पर 29 फीसदी निवेश मिला। पश्चिमांचल और पूर्वांचल मिलाकर 75 फीसदी निवेश आया। जबकि मध्यांचल और बुंदेलखंड में 13-13 फीसदी निवेश का प्रस्ताव है।
किन किन सेक्टर में आए इनवेस्टमेंट
लखनऊ: बजट पेश में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस पर यूपी के किसानों को बिजली बिल पर 100 फीसदी छूट दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में किए गये 132 वादों में से 110 वचन पूरे कर दिये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के निजी नलकूप से जुड़े अन्नदाता किसानों को पिछले बजट में बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट दी गयी थी। लेकिन इस बजट में किसानों के बिल को माफ करने का फैसला लिया गया है।
फ्री सिलेंडर का ऐलान
जबकि सीएम योगी ने राज्य में होली और दिपावली पर एक-एक फ्री गैस सिलेंडर देने का भी एलान किया है. सीएम योगी ने कहा, "हम लोग एक नई योजना का विस्तार करने जा रहे हैं और वह है उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर करीब 1 करोड़ 74 लाख हैं. उन्हें दिपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हमलोगों ने तीन हजार 47 करोड़ 48 लाख रूपये इस बजट में हमलोगों ने की है."
संकल्प पत्र के वादों पर उन्होंने कहा कि बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है. जिनके लिए 64 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. बता दें सीएम योगी ने जब फ्री सिलेंडर और बिजली बिल माफ करने का एलान किया तो दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद थे
दिल्ली: नई शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि मनीष सिसोदिया के कंप्यूटर से कुछ फाइलें डिलिट कर दी गई थी। इन्हें फॉरेंसिक टीम ने रिट्राइव किया है। जिसमें मनीष सिसोदिया के खिलाफ अहम सबूत मिले है।
जाने क्या है पूरा मामला
मनीष सिसोदिया को रविवार को कथित शराब घोटाले के मामले मेंं सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को मामला दर्ज किया था। 6 महीने की जांच और अलग अलग मामले मेंं छापेमारी के बाद सिसोदिया के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले अक्टूबर में सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
सिसोदिया कैसे आए रडार पर
17 अगस्त 2022 को नई आबकारी नीति में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिसके मनीष सिसोदिया समेत तीन लोगों के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा। साथ ही दिल्ली एनसीआई क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। बताया गया कि इस दौरान कई डिजिटल सबूत जब्त किए गये। आबकारी विभाग के एक अधिकारी से पूछताछ के दौरान एजेंसी को सिसोदिया के दफ्तर के कंप्यूटर का सुराग मिला। जिसके बाद 14 जनवरी को एजेंसी ने सिसोदिया के दफ्तर के कंप्यूटर को सीज किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से इन फाइलों को रिट्राइव किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चला रही है। बुलडोजर और एनकाउंटर से आपराधिक रिकॉर्ड वाले तत्वों का सफाया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे वाले राज्य का कलंक मिटा चुकी है। जो लोग प्रदेश की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे, वो आज खुद संकट में है।
'दंगों के लिए जाना जाता था राज्य'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश को सिर्फ दंगों के लिए जाना जाता था। यहां पर हर दूसरे दिन दंगा होता था। एक रिकॉर्ड बताते हुए सीएम ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच छोटे बड़े 700 से अधिक दंगे हुए थे। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद दंगे की नौबत नहीं आई।
'जनपद के नाम पर डरने की जरुरत नहीं'
सीएम योगी ने कहा कि एक समय प्रदेश में जिलों के नाम पर भी लोगों ने खौफ़ बना दिया था. लेकिन आज किसी जनपद के नाम पर डरने की जरुरत नहीं है। आज कोई भी अपराधी किसी भी व्यापारी को नहीं धमका सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024