लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चला रही है। बुलडोजर और एनकाउंटर से आपराधिक रिकॉर्ड वाले तत्वों का सफाया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे वाले राज्य का कलंक मिटा चुकी है। जो लोग प्रदेश की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे, वो आज खुद संकट में है।
'दंगों के लिए जाना जाता था राज्य'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश को सिर्फ दंगों के लिए जाना जाता था। यहां पर हर दूसरे दिन दंगा होता था। एक रिकॉर्ड बताते हुए सीएम ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच छोटे बड़े 700 से अधिक दंगे हुए थे। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद दंगे की नौबत नहीं आई।
'जनपद के नाम पर डरने की जरुरत नहीं'
सीएम योगी ने कहा कि एक समय प्रदेश में जिलों के नाम पर भी लोगों ने खौफ़ बना दिया था. लेकिन आज किसी जनपद के नाम पर डरने की जरुरत नहीं है। आज कोई भी अपराधी किसी भी व्यापारी को नहीं धमका सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
Comments 0