Noida: सेक्टर-71 में बीच सड़क कार धूं-धूंकर जलने लगी। कार में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार सवार लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 की रोड पर घटी। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी है। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग की चपेट में आने से पूरी कार जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां पर एक चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण आग को देखकर आस-पास हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी का आग को शांत किया।
एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले गाड़ी में धमाका हुआ और फिर आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह से लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। कार में लगी आग की वजह से काफी ट्रैफिक भी हो गया।
पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर किया, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग का शिकार हुई कार में बैठा परिवार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे था, तब ही मोमनाथल इलाके के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में आग लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने मौक पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही जाम की स्थिती को भी खत्म किया।
Greater Noida : चलती कार में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा टू थाना क्षेत्र में एक सफेद कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे।
चलती कार बनी आग का गोला
ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा टू से चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। कार सेक्टर गामा 2 रोड पर चल रही थी। तभी अचानक कार में भीषण आग लग गई। हैरानी की बात ये है कि कार नई है। नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार दिल्ली की है। कार चालक ने आग लगने पर जैसे-तैसे गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई।
क्यों लगी गाड़ी में आग?
कार सवार द्वारा गाड़ी रोड पर लगाते ही कार में आग फैलने लगी, तुरंत ही मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। कार से उठते छुएं से आस-पास के लोगों में दहशत देखने को मिली। रिपोर्ट्स लिखने तक दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इंजन में कुछ तकनीकी खराबी को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024