Greater Noida : चलती कार में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा टू थाना क्षेत्र में एक सफेद कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे।

चलती कार बनी आग का गोला

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा टू से चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। कार सेक्टर गामा 2 रोड पर चल रही थी। तभी अचानक कार में भीषण आग लग गई। हैरानी की बात ये है कि कार नई है। नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार दिल्ली की है। कार चालक ने आग लगने पर जैसे-तैसे गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई।

क्यों लगी गाड़ी में आग?

कार सवार द्वारा गाड़ी रोड पर लगाते ही कार में आग फैलने लगी, तुरंत ही मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। कार से उठते छुएं से आस-पास के लोगों में दहशत देखने को मिली। रिपोर्ट्स लिखने तक दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इंजन में कुछ तकनीकी खराबी को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।