अब ग्रेटर नोएडा में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक और बस जलकर खाक हो गई। बुधवार देर शाम यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर डबल डेकर बस में आग भीषण लग गई। आग की उठती लपटें देखकर आस पास मचा हड़कंप गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग लगने से बस पूरी तर जलकर राख हो गई।


नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी बस


जानकारी के मुताबिक नोएडा से आगरा की तरफ जा रही बस में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी तक किसी प्रकार की जन हानि की होने की सूचना नहीं है।


टोल प्लाजा पर कार में लगी आग


वहीं, दादरी लुहारर्ली टोल पर वेगनार कार में भीषण आग लग गई। लुहारली टोल प्लाजा पर दादरी कोट चौकी पुलिस जाम को खुलवाते वक्त वैगनार कार में आग लग गई। पुलिस ने शीशा तोड़कर कार से परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान टोल पर भगदड़ मच गई थी।

By Super Admin | November 15, 2023 | 0 Comments

बीच सड़क "द बर्निंग कार''... ड्राइवर सहित कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

Noida: सेक्टर-71 में बीच सड़क कार धूं-धूंकर जलने लगी। कार में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार सवार लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 की रोड पर घटी। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी है। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग की चपेट में आने से पूरी कार जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

By Super Admin | November 21, 2023 | 0 Comments

डिवाइडर से टकरा कर कार में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Noida: नोएडा में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, फेज 3 थाना पुलिस क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ मय फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ गई है। गाड़ी में सवार 1 अज्ञात व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हो गई। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करते हुए पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। यातायात सुचारू है।कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है

By Super Admin | January 22, 2024 | 0 Comments

एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी भंयकर आग, दर्दनाक हादसे से बाल-बाल बचा पूरा परिवार!

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां पर एक चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण आग को देखकर आस-पास हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी का आग को शांत किया।

एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले गाड़ी में धमाका हुआ और फिर आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह से लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। कार में लगी आग की वजह से काफी ट्रैफिक भी हो गया।

पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर किया, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग का शिकार हुई कार में बैठा परिवार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे था, तब ही मोमनाथल इलाके के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में आग लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने मौक पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही जाम की स्थिती को भी खत्म किया।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

आग का गोला बनी कार के ड्राइवर ने दिखाया साहस, कार को किनारे खड़ा करके कूदकर बचाई जान!

Greater Noida : चलती कार में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा टू थाना क्षेत्र में एक सफेद कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे।

चलती कार बनी आग का गोला

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा टू से चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। कार सेक्टर गामा 2 रोड पर चल रही थी। तभी अचानक कार में भीषण आग लग गई। हैरानी की बात ये है कि कार नई है। नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार दिल्ली की है। कार चालक ने आग लगने पर जैसे-तैसे गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई।

क्यों लगी गाड़ी में आग?

कार सवार द्वारा गाड़ी रोड पर लगाते ही कार में आग फैलने लगी, तुरंत ही मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। कार से उठते छुएं से आस-पास के लोगों में दहशत देखने को मिली। रिपोर्ट्स लिखने तक दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इंजन में कुछ तकनीकी खराबी को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

By Super Admin | September 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1