Noida: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में चलती ट्रेन से दो RPF कांस्टेबलों को फेंक कर हत्या करने वाले बदमाश को एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस ने बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। बता दें कि 19/20 अगस्त की रात में चलती ट्रेन में आरपीएफ़ के कांस्टेबल ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे आरोपियों की एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर गाजीपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिहार का रहने वाला था बदमाश
घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार के रूप में हुई है। जिसपर एक लाख का ईनाम घोषित था। घायल बदमाश के पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है। घायल जाहिद की इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्रिम विधिक कार्यवाही ग़ाज़ीपुर पुलिस के द्वारा की जा रही है।बदमाश के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद हुई है।
बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से दोनों कांस्टेबलों को फेंका था
उल्लेखनीय है कि 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाही जावेद ख़ान और प्रमोद ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिससे दोनों कांस्टेबल की मृत्यु हो गई थी। इसी मामले में में मोहम्मद ज़ाहिद वांछित चल रहा था और उसपर एक लाख का इनाम घोषित था।
रेलवे लाइन के किनारे में मिले थे दोनों शव
बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग-अलग जगहों पर मिले थे। दोनों जवानों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ तेजी से जुटी थी। पुलिस ने जांच में खुलासा किया था कि इसके तार बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े हुए थे। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल छह बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ था।
Comments 0