उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग और प्रशासन के दिए निर्देशों के तहत अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत रविवार आधी रात को नोएडा सेक्टर-142 में स्थित सरपंच बाग रेस्टॉरेंट में अवैध शराब संचालन का पर्दाफाश हुआ।
फेमस रेस्टोरेंट में पिलाई जा रही थी अवैध शराब
बीते रविवार को आबकारी टीम गौतमबुद्ध नगर को गोपनीय सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-142 में स्थित रेस्टॉरेंट सरपंच बाग में अवैध शराब पिलाई जा रही है। जिसपर एक्शन लेते हुए टीम ने दबिश डालकर अवैध तरीके से बार संचालन कर शराब पिला रहे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और रेस्टोरेंट का भी पर्दाफाश किया है। तीनों अभियुक्तों की पहचान राजीव कुमार पुत्र सूर्यपाल यादव, देव सिंह राणा पुत्र अतर सिंह राणा और संजय पुत्र कल्लू सिंह के तौर पर हुई है।
अलग-अलग बैंड्स की शराब हुई बरामद
आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट की पूरी तलाशी ली, इस दौरान ग्लेनफिटिज ब्रांड की कुल 3 बोतलें जिसमें 2 पूरी भरी और 1 खुली बोतल, मैजिक मूवमेंट ब्रांड की कुल 1 खुली बोतल, रेड लेबल ब्रांड की कुल 1 खुली बोतल, एब्सोल्यूट बोडका ब्रांड की कुल 1 खुली बोतल, ब्लैक डॉग ब्रांड की कुल 1 खुली बोतल बरमद हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुमन्य हैं। इसी के साथ ही बीयर (कैन) में कॉल्सवर्ग के 500ML के 37 कैन, किंगफिशर अल्ट्रा के 500 ML के 40 कैन, बडवाइज़र प्रीमियम के 500 ML के 72 कैन और बडवाइज़र मेगनम के 500 ML के 45 कैन बरामद हुए।
लगातार चलाए जा रहे अभियान, अभियुक्तों पर होगा एक्शन
बीयर (पिंट) में कोरोना के 330 ML के 10 पिंट और बडवाइज़र स्ट्रॉन्ग के 330 ML के 20 पिंट सभी उत्तर प्रदेश में विक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम/भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 142 में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशों से अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ही रविवार आधी रात को आबकारी टीम गौतमबुद्ध नगर ने रेस्टॉरेंट सरपंच बाग से तीनों अभियुक्तों को पकड़ा है।
Comments 0