Greater Noida: यमुना प्राधिकरण का साल 2024-25 का बजट पेश कर दिया गया है। इस साल यमुना प्राधिकरण ने 9 हजार 992 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। जो पिछले साल के अपेक्षा लगभग 5 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। पिछले साल यमुना प्राधिकरण ने 5 हजार 629 करोड़ रुपये का बजट पास किया था।
इस साल के बजट में नए सेक्टर्स जोर
इस साल के बजट में यमुना प्राधिकरण ने कई महत्वकांक्षी योजना तैयार की है। इसमें नए अलॉटमेंट, नए सेक्टर्स जिसमें सेमीकंडक्टर, डाटा पार्क, एमसीटू की भारत सरकार की पीएलआई स्कीम, वेयर हाउसिंग, लॉजिस्टिक्स को शामिल किए गये हैं। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 8 नए सेक्टर्स के लिए जमीनें भी खरीदी जानी हैं।
भूमि अधिग्रहण पर बड़ा खर्च
इस साल यमुना प्राधिकरण भूमि अधिग्रहण पर सबसे ज्यादा खर्च करने जा रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाना है। इसके अलावा दो हजार करोड़ रुपये डेवलेपमेंट पर प्राधिकरण खर्च करेगा। कुल मिलाकर पूरे बजट का लगभग 80 फीसदी भूमि अधिग्रहण और नए सेक्टर्स के विकास पर खर्च किया जाएगा।
नए सेक्टर्स में बनेंगे नए क्लस्टर्स
यमुना प्राधिकरण नए सेक्टर्स के लिए भूमि अधिग्रहण करने जा रही है। इन सेक्टर्स में नए क्लस्टर्स का विकास किया जाएगा। इसमें ईवी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम पार्क के लिए नए क्लस्टर्स तैयार किये जाने हैं।
अलीगढ़ में यमुना प्राधिकरण करेगी भूमि अधिग्रहण
यमुना प्राधिकरण नए सेक्टर्स को बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण पर जोर देने जा रही है। यमुना प्राधिकरण अलीगढ़ के टप्पल में 1720 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करने जा रही है। प्राधिकरण ने नए सेक्टर्स के लिए लगभग 750 एकड़ का भूमि अधिग्रहण कर चुकी है।
जेवर एयरपोर्ट और रैपिड रेल पर भी खर्च
जेवर एयरपोर्ट के फेज-थ्री के भूमि अधिग्रहण के लिए 750 करोड़ रुपये का इस बजट में प्रावधान किया गया है। इसके अलावा रैपिड रेल जो गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक बनाई जानी है उसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में है।
प्रॉपर्टी रेट में मामूली बढोतरी
इस साल अभी प्रॉपर्टी रेट में मामूली बढोतरी की गई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी केवल 5.1 फीसदी की वृद्धि की गई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि उद्यमियों और निवेशकों पर रेट का बोझ ना बढ़े इसे देखते हुए अभी प्रॉपर्टी रेट में हर साल की तरह इस साल भी मामूली वृद्धि की गई है।
Comments 0