उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे को लेकर पुलिस, प्रशासन और सरकार एक्शन मोड में है। इस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर, जिसपर एक लाख रुपए के ईनाम है, उसके वकील डॉ. एपी सिंह ने कहा, "मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है और मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। देव प्रकाश मधुकर दिल के मरीज हैं और इस घटना में उनके परिवार के एक सदस्य की भी मौत हो गई है।

हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती!

वकील डॉ. एपी सिंह ने बताया क‍ि ‘मधुकर अस्पताल में भी भर्ती हैं, लेकिन जैसे ही उनकी हालत स्थिर होगी, उन्हें पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे, ताकि आगे की कार्रवाई ठीक से हो सके। उन्‍होंने कहा क‍ि देव प्रकाश मधुकर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हम न तो कोई अदालती कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं और न ही कुछ करने जा रहे हैं। वो शिक्षित वर्ग से आते हैं, जैसे ही वो ठीक होंगे, हम उन्हें एसआईटी के सामने पेश करेंगे’।

गिरफ्तारी पर एक लाख का ईनाम

पुलिस ने हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में पुल‍िस ने दो महिलाओं सहित छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ कुल 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अभी सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) को आरोपित नहीं मान रही।

सत्संग कराने वाले बाबा अभी कहां हैं?

हाथरस हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने काम शुरू कर दिया है। बाबा के वकील डॉ. एपी सिंह ने कहा है क‍ि पुलिस जांच में बाबा पूरी तरह सहयोग देंगे। वकील द्वारा दावा किया है कि साकार हरि के जाने के बाद भीड़ में कुछ अराजक तत्व घुस आए, जिनके कारण भगदड़ मची। बाबा अभी कहां है, इस पर वकील द्वारा कोई जानकारी नही दी गई।