दिल्ली में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश के पानी ने दिल्ली वासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। सड़कों पर लगने वाला लंबा ट्रैफिक जाम हो या फिर जलभराव की समस्या, लोगों को इनसे जूझते देखा गया है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से देर रात तक भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पानी भर गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से पूरी राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। वही मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताहांत मौसम में बदलाव और बारिश से राहत मिलने की संभावना है। शनिवार को मध्यम बारिश और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

बारिश ने चालू माह का कोटा पूरा कर दिया…

इस बार मॉनसून दिल्ली पर मेहरबान है। राजधानी में जुलाई से सितंबर तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। आधा सितंबर बीत जाने के बावजूद बारिश ने चालू माह का कोटा पूरा कर दिया है। यही हाल एनसीआर का भी है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में 123.4 मिमी बारिश हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस माह के महज 13 दिनों में 125.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। अभी एक महीना बाकी है और इस महीने में बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग मानसून की वापसी की उम्मीद जता रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी…

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 14 सितंबर को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद 15 सितंबर से बारिश बंद हो जाएगी। साथ ही यूपी उत्तराखंड में सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बारिश ने किया UP का हाल- बेहाल…

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. घर गिरने से कई लोगों की जान चली गई. बारिश से फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. फसलें पानी में डूबी हुई हैं। किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। बारिश के कारण पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा मरम्मत के लिए भेजे गए ताज महल के मुख्य गुंबद से पानी टपकता नजर आ रहा है। कई ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बारिश के कारण मैनापुरी में दीवार गिरने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।