शिकायतों के समाधान में सबसे आगे रहा यूपी रेरा, एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक समाधान

Lucknow: उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत सीएम योगी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में रीयल एस्टेट से संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए गठित उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने पिछले पांच वर्षों से अब तक कुल 50666 प्राप्त शिकायतों में से 43929 शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आंकड़ा देश में कुल रेरा शिकायतों के समाधान का लगभग चालीस प्रतिशत है। शिकायतों के प्राप्त होने के बाद यूपी रेरा ने सभी शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम 2016 के नियमों के अधीन जांच कर और नियमानुसार कार्यान्वयन आदेशों का अनुपालन करवाकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करने का उत्तरदायित्व निभाया।

सकारात्मक वातावरण का निर्माण
यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि देश भर के रेरा के लिए यूपी रेरा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यदि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित करना है तो होम बायर्स और प्रोमोटर्स दोनों की समस्याओं को जल्द निस्तारित कर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा। यूपी रेरा इस क्षेत्र में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और आने वाले समय में होम बायर्स के अधिक और शीघ्र शिकायत निस्तारण की सुविधा प्राप्त होगी। यूपी रेरा के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है। यूपी रेरा ने बहुआयामी प्रयास कर प्रोमोटर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसका परिणाम सकारात्मक रहा और यूपी रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज भी हुईं और निस्तारित भी।

एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतों का समाधान
उत्तर प्रदेश रेरा को सर्वाधिक शिकायतें एनसीआर क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं और सर्वाधिक निस्तारण भी यही हुआ। इस क्षेत्र में अब तक कुल 38619 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 33211 का निस्तारण कर दिया गया। टॉप 10 जिलों की बात करें तो गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 30713 शिकायतें मिलीं जिनमे से 26453 का निस्तारण सुनिश्चित किया गया। यानी 86.13% शिकायतों का समाधान किया गया। इसी तरह, लखनऊ में 89.15%, गाजियाबाद में 84.57%, वाराणसी में 94.57%, मेरठ में 91.57%, आगरा में 80%, कानपुर नगर में 94.16%, बाराबंकी में 90.55%, प्रयागराज में 77.57% और मथुरा में 74.85% शिकायतों का समाधान किया गया।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

दिल्ली एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, घर छोड़कर बाहर भागे लोग


Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम को नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए है।भू-विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था । भूकंप के झटके शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप महसूस किए गए हैं।

12 दिन में दूसरी बार आया भूकंप


पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों की बिल्डिंगों से बाहर निकलकर लोग इकट्ठे हो गए। भू विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके का सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में दिखा। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर समेत यूपी व अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे।

By Super Admin | October 15, 2023 | 0 Comments

खुशखबरी! अब यात्रियों को देर तक नहीं करने पड़ेगा इंतजार, 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू

Noida: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और लोगों की अच्छी परिवहन सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने नई पहल शुरू की है। बुधवार से 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है। इससे अब इससे यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के लिए लंबा इंतजार और भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए 28 विभागों के साथ बैठक कर मेट्रो व दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने को कहा था। जिसके बाद रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है।


ग्रैप सिस्टम का दूसरा चरण लागू


गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस कएक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं। जिसके तहत लोगों से निजी वाहनों की जगह मेट्रो, बस आदि का उपयोग करने की अपील की जा रही है।

2-3 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो


बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि जिन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो 7-8 मिनट में आती है, वहां 5-6 मिनट में आएगी. वहीं, जहां पर 5-6 मिनट में आती थी वहां पर मेट्रो 2-3 मिनट में आएगी। वहीं, शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कम रहती है, ऐसे में अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

By Super Admin | October 25, 2023 | 0 Comments

दीवाली से पहले खतरनाक हो चली दिल्ली-NCR की हवा, गाजियाबाद, नोएडा का AQI बेहद खराब

Noida/Ghaziabad: दीवाली से पहले हर साल की तरह राजधानी दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होने लगी है। नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिम यूपी में पिछले दो दिनों से चल रही हल्की हवा के चलते प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है।

ये तो प्रदूषण बढ़ने की शुरुआत है

गाजियाबाद की बात करें तो लोनी इलाके में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई लेवल 242 है। जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-तीन में एक्यूआई लेवल 300 दर्ज किया गया।

पश्चिम यूपी में प्रदूषण के चलते हाल बेहाल

गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ रहा है। गाजियाबाद से सटे मेरठ में एक्यूआई लेवल 158 दर्ज किया गया। हालांकि यहां अभी प्रदूषण का स्तर मॉडरेट है। यानि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से यहां हालात अभी सामान्य हैं। लेकिन आने वाले दिनों में यानि दीवाली तक यहां भी प्रदूषण स्तर खतरनाक पहुंचने की आशंका है।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

त्योहारी सीजन में प्याज ने आम लोगों को रुलाया, नोएडा में 70 फीसद तक बढ़े दाम

Noida: बढ़ती महंगाई में दिवाली से पहले अब प्याज ने आम लोगों को रुला दिया है। नोएडा में अचानक प्याज के दामों बेहताशा वृद्धि हो गई है। तीन दिन पहले 30 से 35 रुपये किलो बाजारों में मिलने प्याज अब 80 और 90 किलो बिक रहा है।


90 रुपये किलो तक बिक रही प्याज


नोएडा और दिल्ली एनसीआर में प्याज नवरात्रों तक 30 किलो मिल रहे थे। लेकिन नवरात्र खत्म होते ही प्याज की कीमत बाजारों में 90 रुपये किलो तक पहुंच गई है। जिससे ग्राहकों की जेबों पर असर पड़ रहा है। अचानक प्याज के रेट 70 फ़ीसदी बढ़ गए हैं। जिससे सब्जी मंडी पर प्याज की खरीदारी पर गिरावट आई है।

प्याज की बिक्री में आई कमी


नाउ नोएडा संवाददाता साजिद अली ने नोएडा के सेक्टर 12 सब्जी मंडी में दुकानदारों से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की की आखिर प्याज के दाम क्यों बढ़ रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि पहले की तरह प्याज अब प्याज की बिक्री नहीं हो रही है। अब लोग जरूरत के हिसाब से भी कम प्याज खरीद रहे है।

बढ़ती महंगाई की जिम्मेदार भाजपा सरकार


वहीं, बढ़ते प्याज के दामो पर अब राजनीति होने लगी है। समाजवादी पार्टी के नेता अतुल यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बढ़ती महंगाई का भाजपा को नतीजा भुक्तना पड़ेगा। लोग बस समय का इंतजार कर रहे हैं। इस बार भाजपा को करारी हार मिलेगी। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी का नेता महंगाई पर बात नहीं करता। आम लोगों की ऐसे कैसे समस्या दूर होगी।

By Super Admin | October 29, 2023 | 0 Comments

जहरीली हो गई हवा!... बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में GRAP-3 लागू

Noida: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते यहां की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण के चलते हालात बेकाबू होने लगे हैं। आलम ये है कि यहां सांस लेना भी अब दूभर हो रहा है। जो लोग पहले से सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये मौसम बेहद घातक साबित होने लगा है। स्वस्थ्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। साथ ही आंखों में चुभन महसूस हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कक्षा-5 तक के स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

जहरीली हुई हवा

आलम ये है कि AQI लेवल तेजी से बढ़ने के चलते हालात चिंताजनक हो गये हैं। शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल तेजी से बढ़ा था। यहां पर एक्यूआई 400 के पार हो चुका है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। ऐसे में केंद्रीय वायु प्रदूषण आयोग ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांश एक्शन प्लान-3 लागू कर दिया है। GRAP-3 लागू होते ही निर्माण कार्यों में रोक लगा दी गई है। साथ ही बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है।

और भी बिगड़ेंगे हालात

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में हालात और भी चिंताजनक होने वाले हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण और भी भयंकर रूप धारण कर सकता है। ऐसे में सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि वो प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी भागेदारी दे सकते हैं। जैसे कि डीजल वाहनों का प्रयोग ना करें, कहीं पर भी कचड़ा ना जलाएं, अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। अगर दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली में AQI-700 के पार हो चुका है। वहीं नोएडा में 402 और ग्रेटर नोएडा में ये लेवल 500 के भी पार जा चुका है।

By Super Admin | November 03, 2023 | 0 Comments

दमघोटू वायु प्रदूषण पर नियंत्रण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, कहा-सरकार तत्काल समाधान निकाले

Greater Noida West: दिल्ली एनसीआआर में इस समय हवा जहरीली हो गई है। जिससे एनसीआर के नोएडा समेत अन्य शहरों में रह रहे लोगों को सांस भी लेना दूभर होता जा रहा है। जिसको लेकर बहुत चिंतित हैं। इसी कड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण और सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर सैंकड़ो लोग प्रदर्शन किया। सामूहिक जिम्मेदारी के साथ एकजुट हुए नागरिकों ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से निपटने के लिए एक प्रभावी योजना की मांग की। इसके साथ ही दुमघोटु वायु प्रदूषण रोकने के लिए व्यापक उपाय करने और सरकारी हस्तक्षेप की मांग की।

आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही कठिनाई


नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के कारण कई नागरिकों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होती है। अभिषेक ने सरकार को अपने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी याद करने की अपील की। प्रदूषण संकट से निपटने के लिए एक प्रभावी समाधान की शीघ्र तैयारी और निष्पादन करने की मांग की।

वायु प्रदूषण का प्रभाव बच्चों पर अधिक


एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन फाउंडर व शिक्षा कार्यकर्ता सुखपाल सिंह तूर ने बताया के वायु प्रदूषण के कई प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों से वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक खतरा है। हमें उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार बेहद जरूरी है। प्रदर्शनकारियों की एकजुट होकर कहा कि सरकार वायु प्रदूषण के गंभीर मुद्दे को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए तेज और प्रभावी उपायों के महत्व पर जोर दिया जाय। यह विरोध प्रदर्शन सरकारी अधिकारियों के लिए कार्रवाई का आह्वान और एनसीआर के निवासियों की भलाई को प्राथमिकता देने की तत्काल आवश्यकता के लिए था।

लोगों ने शुरू किया पलायन


मिहिर गौतम ने कहा कि आँखों में जलन और सांस से सम्बंधित समस्याओं को चलते लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इसके रोजगार के अवसर और एनसीआर की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी परिणाम होंगे। दीपक गुप्ता, राज कुमार, ज्योति, अनुपमा, गंगेश,राज कुमार और अन्य प्रदर्शनकारियों ने बढ़ते प्रदुषण पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार अगर अब भी नहीं जागती तो मजबूरन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

दिल्ली एनसीआर में फिर आया भूकंप, चार दिन में दूसरी बार धरती हिलने से दहशत में लोग


Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में झटके महसूस किए गए। 3 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब भूकंप का केंद्र नेपाल था। वहीं नेपाल में भूकंप से भारी तबाही हुई है। सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से निकल सड़क पर आ गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। इसके पहले शुक्रवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे थे।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

आसमान से बरसी राहतः बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण हुआ कम, लोगों ने ली राहत की सास

Noida: दिवाली से ठीक नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। गुरुवार की रात दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में शुक्रवार सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45, सेक्टर-116 में 35 रही।

सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा

गौरतलब है कि एक दिन पहले तक लगातार आठ दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही थी। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा था। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया था। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

दिल्ली एनसीआर में फिर कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा, अगले पांच दिनों तक जानिए कैसा रहेगा मौसम?


New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आईपी एक्सटेंसन इलाके में एक्यूआई सुबह छह बजे के करीब 946 दर्ज किया गया। बुधवार को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी का स्तर भी बहुत कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली वाले तापमान में कमी से लोगों कोहरा और कंपकपा देने वाली ठंड से परेशानी का सामना करेंगे।

आईपी एक्सटेंसन में एक्यूआई पहुंचा 946


नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 सांद्रता WHO द्वारा 24 घंटे वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 18.3 गुना अधिक है। आईपी एक्सटेंसन में एक्यूआई 946, आनंद विहार में एक्यूआई 618, डीआईटी रोहिणी में 601, आईटीआई जहांगीरपुरी में 568, अशोक विहार फेज टू में 518, आनंद पर्वत में 416, अलीपुर में 400 दर्ज किया गया. राजधानी में हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। बीते चार दिनों से हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सोमवार को अधिकतर इलाकों की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 317 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह शनिवार के मुकाबले तीन सूचकांक वृद्धि हुई है. एनसीआर में एक बार फिर दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज की गई।

अगले 5 दिनों में तापमान में कमी का पूर्वानुमान


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सुबह और शाम के समय कोहरे का असर दिखेगा। 13 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापामन 25 डिग्री रहने की संभावना है, जो औसत से दो डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापामन सामान्य से दो डिग्री कम है। 18 दिसंबर तक दिल्ली में कंपकंपा देने वाली का लोगों को सामना करना पड़ सकता है।


न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री कम


आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत से तीन डिग्री कम था। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो सामान्य से एक डिग्री कम था। 11 दिसंबर को दिन के समय अधिकतम तापमान की बात करें तो 24.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान था।

By Super Admin | December 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1