Greater Noida: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। भारत सरकार द्वारा NIAL के चेयरमैन को लेटर लिखकर एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विभागों के साथ एक अहम बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एयरपोर्ट ऑपरेशन से पहले होने वाली सभी प्रक्रिया को लेकर हम चर्चा की जाएगी। यह बैठक 1 अक्टूबर को होगी।
सरकार ने बैठक को लेकर भेजा लेटर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के चैयरमैन अरुणवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से एक पत्र आया है। जिसमे एयरपोर्ट ऑपरेशन से पहले जितनी भी प्रक्रिया होती हैं, उसको लेकर एक बैठक करने के निर्देश मिले हैं। इस बैठक में एयरपोर्ट से जुड़ी हुई सभी एजेंसी शामिल होने का निर्देश मिले हैं। अरुण सिंह ने बताया कि इस बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग, कैलिब्रेशन, डिफरेंट इक्विपमेंट लगने व अन्य अप्रूवल होने को लेकर बात होगी।
एयरपोर्ट ऑपरेशन से जुड़े सभी विभाग होंगे शामिल
चैयरमैन ने बताया कि बैठक का आयोजन 1 अक्टूबर को 12:30 बजे होगा। इस बैठक में डीजीसीए और YAPAL का ज्यादा रोल रहेगा। साथ इस बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग को लेकर भी जानकारी मिलेगी। बैठक में पता चल पाएगा कि एयरपोर्ट निश्चित कब से शुरू हो पाएगा। इस बैठक में ऐरो ड्रोम लाइसेंस कब अप्लाई होगा और डीजीसीए के अप्रूवल कब तक मिल जाएंगे, यह सब कुछ एक तारीख के बारे पता चल जाएगा और इसका फैसला हो जाएगा। बैठक में भारत सरकार के एयरपोर्ट आपरेशन से जुड़े सभी विभाग भाग लेंगे।
एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट क्या है
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो चुका है। रनवे की मार्किंग, अप्रोच लाइट और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग का काम भी जल्द पूरा होने वाला है। एटीसी टावर में एमईपी और फिनिशिंग का काम पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। टर्मिनल बिल्डिंग प्रोग्रेस स्थिति में है लेकिन अभी कंस्ट्रक्शन काफी बाकी है। वहीं, फैसाड और रूफ का काम तेजी से हो रहा है। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम लगाए जाने वाली बिल्डिंग लगभग तैयार है। जिसमें सिस्टम लगाने का काम चल रहा है। 1334 हेक्टेयर में तैयार किए जा रहे एयरपोर्ट के पहले चरण का कैंपस अभी पूरी तरह से बिखरा है। कहीं जलभराव है, कहीं नाले का काम अधूरा है। इसके अलावा सीवरेज सिस्टम, सड़कें, लैंड स्केपिंग रनवे के साथ टर्मिनल बिल्डिंग की कनेक्टिविटी, एयरब्रिज का इंस्टॉलेशन आदि तमाम काम अभी बाकी हैं।
Comments 0