Greater Noida: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले कई गांव अब स्मार्ट विलेज बनने जा रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने स्मार्ट विलेज में नए गांवों को भी शामिल किया है। इसके लिए प्राधिकरण ने गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए तय बजट में बढोतरी की है। पिछली साल की तुलना में प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज बनाने के लिए बजट में ढाई गुना बढोतरी की है। पिछले साल स्मार्ट विलेज बनाने के लिए 68 करोड़ रुपये की धनराशि तय की गई थी। जो इस साल बढ़ाकर 156 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

स्मार्ट विलेज में शामिल हुए नए गांव

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर ने बताया कि पहले 12 गांव को स्मार्ट विलेज बनाया जाना था, अब इसमें 9 नए गांव भी जोड़े गये हैं। कुल मिलाकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले 21 गांव स्मार्ट विलेज बनने जा रहे हैं। इसके अलावा गांवों के विकास की राशि में भी प्राधिकरण ने बढोतरी की है। पिछले साल गांवों के विकास के लिए 56 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे, जो इस साल बढ़ाकर 186 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

गांवों की साफ-सफाई पर भी प्राधिकरण का जोर

प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांवों का शहर के तर्ज पर विकास होगा। प्राधिकरण अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में विकास पर चार गुना तक ज्यादा खर्च करने जा रहा है। जिसमें साफ-सफाई, मेडिकल, इंटरनेट, कनेक्टिविटी शामिल है। पहले चरण में स्मार्ट विलेज में सड़क, सीवर, पानी और बिजली की व्यवस्था की गई थी दूसरे चरण में प्राधिकरण इन गांवों में खेल के मैदान, पुस्तकालय, कयास्क, हेल्थ एटीएम, लाइब्रेरी की व्यवस्था की जानी है। इसके अलावा गांवों के स्कूल को भी अपग्रेड किये जाने के साथ शादी-विवाह के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे।

सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन मिलेगा लाभ

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों सरकारी योजनाओं का लाभ बराबर उठा सकें, इसके लिए गांवों में कयास्क लगाए जाएंगे जिसमें प्राधिकरण 24 घंटे सर्विस देगी। यहां आकर ग्रामीण ऑनलाइन सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। स्मार्ट विलेज में ऑपटिकल फाइबर को जोड़ने का भी काम किया जाएगा ताकि गांवों में इंटरनेट की स्पीड तेज हो सके। सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने गांवों में जो भी विकास कार्य होंगे, उसे इसी साल 31 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे।