Greater Noida: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपीरेरा) ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों रुपये रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी होने के बाद भी जमा नहीं करने पर दोनों बिल्डरों के कार्यालय को सील कर दिया गया है।


एसजेपी बिल्डर पर 14.87 करोड़ और मॉर्फियास 3.56 करोड़ बकाया
दादरी तहसीलदार ओपी पासवान ने बताया कि यूपीरेरा की ओर से राजस्व विभाग को दो बिल्डरों से वसूली के लिए आरसी मिली थी। जिसमें एसजेपी बिल्डर पर 14.87 करोड़ और मॉर्फियास प्रो डेवलपर्स पर 3.56 करोड़ रुपये बकाया है। तहसीलदार ने बताया कि बकाया राशि को वसूली के लिए लगातार राजस्व विभाग की टीम दोनों बिल्डरों से संपर्क कर रही थी। इसके बाद भी बिल्डर ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। इसके बाद शुक्रवार को दोनों बिल्डरों के कार्यालय पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और पैसा जमा करने को कहा। लेकिन बिल्डर की ओर से पैसा जमा करने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद कार्यालय सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालयों को सील कर दिया गया। बिल्डरों से पैसा जमा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।