लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.26 अप्रैल को वोटर अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इस चरण में रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओम बिरला, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी और बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकालबा दिलचस्प बनाने वाले पप्पू यादव समेत 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद वोटिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए अब इस चरण में 88 सीटों पर मतदान होगा. पहले 89 सीटों पर वोट डाले जाने थे.
यूपी की 8 सीटों पर कौन प्रत्याशी मैदान में
यूपी की 8 लोकसभा सीटों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा की बात करें तो सभी सीटों पर बीजेपी ने अपने धुरंधरों को मैदान में मोर्चा लेने के लिए उतारा है। अमरोहा सीट पर बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, बसपा के मुजाहिद हुसैन और कांग्रेस के दानिश अली मैदान में हैं। मेरठ सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल, बसपा के देवव्रत त्यागी और सपा से सुनीता वर्मा मैदान में । बागपत सीट पर रालोद के राजकुमार सांगवान, सपा के अमरपाल और बसपा के प्रवीण बैंसला मैदान में। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग, कांग्रेस की डॉली शर्मा और बसपा के नंद किशोर पुंडीर मैदान में। गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के महेश शर्मा, सपा के महेंद्र सिंह नागर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी मैदान में। बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के भोला सिंह, बसपा के गिरीश चंद्र, कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि मैदान में। अलीगढ़ सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम, सपा के बिजेंद्र सिंह और बसपा के हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय मैदान में। वहीं मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमा मालिनी, कांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा के सुरेश सिंह मैदान में हैं.
पप्पू यादव की वजह से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय
दूसरे चरण में बिहार में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उसमें पूर्णिया राज्य ही नहीं देश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है. वो भी एक निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की वजह से. पप्पू यादव की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. राजद उम्मीदवार बीमा भारती को पप्पू यादव से इतना नुकसान हो रहा है कि तेजस्वी यादव ने एनडीए या इंडिया का नारा लगा दिया है. वैसे पप्पू यादव ने पहले राजद से ही चुनाव लड़ने के लिए लालू से मुलाकात की थी. फिर अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर दिया. मगर, राजद ने यहां से उम्मीदवार खड़ा कर दिया और पप्पू ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया. जदयू की तरफ से निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
किशनगंज सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला दिखेगा
एक और सीट है किशनगंज. यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है. किशनगंज ही बिहार में वो एकमात्र सीट है जिसे कांग्रेस 2019 में मोदी लहर के बावजूद जीत पाई थी. यहां जदयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद, कांग्रेस के जावेद और ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा के मुकाबले जदयू के अजय मंडल हैं. बांका में राजद के जयप्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरधारी यादव से है.वहीं, कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर जदयू के दुलालचंद गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं. दूसरे चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए के साथी जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. INDI गठबंधन की तरफ से तीन सीटों (किशनगंज,कटिहार और भागलपुर) पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. पूर्णिया और बांका से राजद उम्मीदवार मैदान में हैं.
Comments 0