Noida: प्राधिकरण की एक बड़ी योजना को फिर से झटका लगा है। हेलीपोर्ट योजना के टेंडर को फिर से रद्द कर दिया गया है। इसे अब तीसरी बार जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए नये सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है ये प्रक्रिया समय से पूरा नहीं होने के चलते टेंडर को दूसरी बार रद्द किया गया। दरअसल, फाइनेंसियल बिड और टेक्निकल बिड के खुलने का समय 180 दिन के बीच होता है। जिसे समय से नहीं पूरा किया जा सका।

कहां पर तैयार होगा हेलीपोर्ट?

हेलीपोर्ट का निर्माण सेक्टर-151 में प्रस्तावित है। जिसमें 43 करोड़ का खर्च आएगा। इसके डियाजन के अनुसार इसमें 5 बेल 412 के पार्किंग ऐप्रन की सुविधा दी जानी है। इस हेलीपोर्ट को वीवीआईपी और आपातकाल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसको इस तरह तैयार किया जा रहा है कि इसमें एमआई 172 को भी उतारा जा सके।

क्यों कैंसिल हुआ टेंडर?

हेलीपोर्ट के लिए लखनऊ में बैठक होनी थी। लेकिन टेंडर प्रक्रिया में केवल एक कंपनी ने ही हिस्सा लिया था। दरअसल, ये प्राधिकरण बड़ी परियोजना में शामिल है। ऐसे में शासन स्तर पर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेंशियल बिड खोली जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं बैठक के कैंसिल होने के बाद प्राधिकरण ने टाइम का हवाला देते हुए इसके टेंडर को रद्द कर दिया।