Noida: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा ईद उल-अजहा (बकरीद) को लेकर सेक्टर-108 में धर्मगुरुओं व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें सभी से बकरीद पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने लोगों से संवाद करते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाने, किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने व आपसी सौहार्द बनाये की बात कही।


कुर्बानी से संबंधित वीडियो न डालने की अपील
इसके अलावा कहा, अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या कुर्बानी से संबंधित वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट न किया जाये। इसके साथ ही बताएं कि ऐसा करने वालों को चिन्हित करते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा प्रमुख स्थानों, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों के आस-पास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी।


सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर धार्मिक गुरुओं और प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और सुझाव मांगे गये। इसके साथ कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी ,नजदीकी थाने पर अथवा डायल 112 पर सूचना दें। जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा, सभी डीसीपी, एडीसीपी व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।