Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है. इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने प्रमोद पाठक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि एयर मैन के पद पर तैनात था. आरोप है कि प्रमोद दिल्ली यूपी पुलिस भर्ती समेत कई और भर्तियों में धांधली करा चुका है.

वायु सेना में था आरोपी
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया, जो कि प्रमोद पाठक है. कहा जा रहा है कि प्रमोद वायु सेना में एयर मैन के पद पर तैनात था. दिल्ली यूपी पुलिस भर्ती समेत कई भर्तियों में भी वो धांधली करा चुका है. इसी के चलते 2022 में उसे वायु सेना से बर्खास्त किया गया था. आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, 38 ब्लैंक चेक समेत कई दस्तावेज बरामद किया गया है.

जानें पूरा मामला
बता दें कि, 60 हजार से ज्यादा पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकली थी. पुलिस भर्ती की परीक्षा 18 और 18 फरवरी को हुई थी. 18 फरवरी को दूसरी पाली में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थी. हाथ से लिखा पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभ्यर्थियों के लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रो निरस्त किए जाने का आदेश जारी किया था. साथ ही इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक पुलिस और एसटीएफ ने 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं.