Lucknow: पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।
ऐसे करें आवेदन
खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो गई और 1 जनवरी 2024 जारी रहेगा। आवेदन शुल्क सभी के लिए 400 रुपये है।
आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता
बता दें कि खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।
Lucknow: यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन पदों पर अभ्यर्थी 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।
60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।
Noida: 23 दिसंबर को पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 में 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन उम्र सीमा में कोई छूट न हो पाने के कारण प्रदेश के नौजवानों में काफी आक्रोश है। उम्र सीमा बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नौजवानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला।
इसके बाद विधायक धीरेंद्र ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें धीरेन्द्र सिंह ने लिखा है कि "कोरोनाकाल में कोई भर्ती नहीं हुई थी, जिसकी वजह से प्रदेश के नौजवानों की उम्र बढ़ती गई। जो अब इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसकी वजह से हजारों नौजवान काफी मायूस और निराश हैं। इसलिए जरूरी होगा कि नागरिक आरक्षी पदों की भर्ती में उम्र सीमा में 03 से 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिले।"
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि "कोरोना एक आपदा थी और उसके समय में वंचित रह गए नौजवानों को एक मौका और मिलना चाहिए।" विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र भेजकर वार्ता की और शीघ्र ही प्रकरण में ठोस कदम उठाए जाने के लिए भी कहा।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती निकलते ही विवाद शुरू हो गया है। योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाला है, जिसके लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इसके पहले प्रदेश भर में भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग शुरू हो गई है। यहां तक मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी युवाओं ने भर्ती में उम्र में छूट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और किसान सभा के नेतृत्व में युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 से 4 वर्ष छूट देने की मांग की। युवाओं ने कहा कि सरकार उम्र में छूट नहीं दे सकती तो इच्छा मृत्यु की परमिशन दे। युवाओं ने कहा कि सड़क से संसद तक लेकर प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाहियों की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
60244 सिपाहियों की होनी है भर्ती
बता दें कि यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में आयु में मिले छूट, जेवर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग योगी सरकार ने मांग ली है। मंगलवार देर शाम सीएम योगी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब यूपी पुलिस भर्ती में 3 साल की छूट मिलेगी। नौजवानों को हक दिलाने में जेवर विधायक ने अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर नौजवानों के हित में की पुरजोर वकालत की थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए।
जेवर और अनूपशहर विधायक ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शासनादेश जारी हुआ था। भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवान उसी दिन से उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 23 दिसंबर को एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया था। अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र 25 दिसंबर को प्रेषित कर प्रकरण में पुनर्विचार किए जाने का निवेदन किया था।
सीएम योगी ने आयु सीमा में छूट देने का आश्वसन दिया था
इसके बाद 26 दिसंबर को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि "कोरोना जैसी महामारी और प्रशासनिक स्तर पर देरी के कारण भर्तियां न होने से प्रदेश के नौजवानों को काफी नुकसान हुआ। इसलिए प्रदेश के असंख्य नौजवानों के हित में उचित निर्णय लेना चाहिए।" इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि "प्रदेश सरकार शीघ्र असंख्य नौजवानों के हित में उचित निर्णय लेगी।"
Lucknow: नए साल से यूपी पुलिस में बंपर भर्ती होने जा रही है। कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के साथ अब एसआई और एएसआई पद पर भर्ती निकाली गई है। समूह ग के तहत सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली गई है। कुल मिलाकर 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
कब से होगा आवेदन?
नए साल में 7 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।
किन पदों पर कितनी भर्तियां
एसआई और एएसआई के लिए 921 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गये हैं। जिसमें उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 और अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 और अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं।
Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी है। परीक्षा की फरवरी महीने में होंगी। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक, प्रधान परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी पदों पर होने जा रही भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित करवाई जाएगी।
ऐसे पता करें परीक्षा की तारीख
परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसमें तीन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां से पीडीएफ भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एडमिट कार्ड से भी परीक्षा की तारीख, केंद्र और शहर के बारे में बताया जाएगा।
कैसे होगा पेपर का पैटर्न
सभी विषय मिलाकर कुल 400 अंकों का एग्जाम होगा, जिसमें 160 पश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे। इसमें 4 विषय सामान्य हिंदी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षा, रिजनिंग के सवाल परीक्षा में शामिल किये जाएंगे। जबकि एक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 40 पश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
Greater Noida West: चेन स्नैचिंग चोरों को भारी पड़ गया। ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। जहां चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
अजनारा सोसायटी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं। पुलिस ने जब एक मूर्ति के पास आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वहां से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आत्मरक्षा में चलाई गोली
बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में आरोपियों के उपर गोली चलानी पड़ी। जिसमें दो आरोपी शहबाज और अमन घायल हो गये। दोनों आरोपी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल स्कूटी जब्त की गई है। इसके अलावा लूटी हुई दो चेन के भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया है।
Noida: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिस से एक बयान जारी हुआ जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधियों के उपर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व कर रही लक्ष्मी सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने और नोएडा को क्राइम फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर युद्ध स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को दोहराया.
दोनों आरोपी हैं फरार
स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसके गुनाहों में संलिप्त उसके साथी महकी के खिलाफ सेक्टर-39 के कोतवाली में 'अपराध संख्या 896/23 धारा 376d/ 506 आईपीसी व एससी /एसटी एक्ट' के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. एक दलित युवती का रेप करने के संगीन आरोप में ये दोनो फरार चल रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई के सामने बेबस आरोपी
आरोपी रवि काना और उसका साथी महकी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने 'धारा 82 सीआरपीसी' की नोटिस चस्पा की है। इस नोटिस के बाद भी आरोपी ने अगर समर्पण नहीं किया तो उन्हें घर की कुर्क की जाएगी। पुलिस द्वारा तय समय सीमा में अगर दोनों आरोपियों ने समर्पण नहीं किया तो उनके घर को कुर्क करने की नोटिस जारी की जाएगी।
पुलिस अब दोनों माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जिससे पहले पुलिस की टीम दोनों आरोपियों के गांव पहुंचकर इस मामले को लेकर ग्रामीणों को भी सूचित किया। साथ ही दनकौर गांव वासियों को अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा है। इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम के साथ साझा करने का भी आग्रह किया गया.
ग्रेटर नोएडा: माफिया डॉन अतीक अहमद भले ही मिट्टी में मिल गया हो लेकिन उसकी बेनामी संपत्ति पर लगातार योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. अतीक ही नहीं बल्कि उसके सभी करीबियों की योगी सरकार ने कमर तोड़ रखी है. हाल ही में योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बनी अतीक की आलीशान कोठी मन्नत को कुर्क किया है. एसपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर ये कार्रवाई की है. इस दौरान बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौजूद रही. पुलिस अफसरों की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित A-107 कोठी को कुर्क किया गया.
बेटे असद ने इसी कोठी में रहकर पढ़ाई की थी
बताया जा रहा है कि इसी कोठी में रहकर अतीक के बेटे ने एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. ऐसा दावा है कि अतीक की कोठी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है जिसे अतीक ने काली कमाई के जरिए बनाया था. इतना ही नहीं पुलिस को जांच के दौरान इस कोठी को काली कमाई के जरिए खरीदे जाने के दस्तावेज भी मिले थे. ये भी पता चला था कि उमेश पाल हत्यकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कुछ देर के लिए इस कोठी में भी छिपे थे.
90 के दशक में ली थी अतीक ने कोठी मन्नत
रिपोर्ट्स की मानें तो सेक्टर-36 में अतीक की करोड़ों की ये कोठी थी. जिसे पुलिस ने कुर्क किया है. ये करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला भूखंड है. जिस पर तीन मंजिला इमारत खड़ी हुई है. ऐसा बताया जाता है कि 2015 में बेटे असद ने यहां रहकर पढ़ाई की थी. इसके साथ ही कई बड़ी मीटिंग भी अतीक इसी कोठी में किया करता था. जहां बड़े बड़े माफियाओं का आना-जाना लगा रहता था. जब अतीक अहमद की तीन लोगों ने हत्या की थी तो ये कोठी खूब चर्चा में आई थी.
इनकम टैक्स दर्ज कर सकता है केस
बता दें अतीक की कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग टैक्स चोरी का केस दर्ज कर सकता है. बताया जा रहा है कि उसकी कई कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर सकता है. 2014 के बाद अतीक अहमद की कंपनियों ने कभी भी टैक्स नहीं दिया है. साल 2014 में पहली बार अतीक अहमद की तरफ से 10 लाख से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा गया था.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023