GautamBuddha Nagar: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस सीट पर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा पर फिर से भरोसा जताया है तो इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. इस सीट पर सपा ने डॉ महेंद्र नागर को टिकट दिया था. लेकिन बुधवार को सपा ने इनका टिकट काट कर उनकी जगह पर अब राहुल अवाना को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

डॉ. महेंद्र नागर का काटा टिकट

समाजवादी पार्टी के युवा नेता अतुल यादव के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने पहले गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ महेंद्र नागर को टिकट दिया था. लेकिन युवाओं की मांग के चलते अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल अवाना को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद आज गुरुवार को जैसे ही राहुल अवाना डीएनडी फ्लाई ओवर पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.

कौन है राहुल अवाना?

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राहुल अवाना मूल रूप से नोएडा के रहने वाले है. वह किसान परिवार से आते हैं. उनका गांव सेक्टर-128 स्थित असगरपुर है. उनके बाबा ओमप्रकाश अवाना तीन योजना प्रधान रहे है. उनके पिता अजीत अवाना भी प्रधान रहे है. उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से बीपीएड यानी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई की है.