ग्रेटर नोएडा: किसानों को सरकार के खिलाफ हल्ला बोल लगातार जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और एक इंच भी पीछे हटने को राजी नहीं है। वहीं अब भारतीय किसान परिषद , अखिल भारतीय किसान सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा ने 23 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है।
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने शासन-प्रशासन की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों के मुद्दे के समाधान हेतु 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था, जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के किसानों की समस्याओं के लिए हाई पावर कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया था। इसके लिए 13 फरवरी को प्राधिकरण के तीनों सीईओ, पुलिस कमिश्नर और डीएम की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गई। जिसमें 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। आज 19 फरवरी को भी इस मामले का संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही किसानों की किसी भी समस्या का समाधान हुआ है।
किसानों ने दिया ये अल्टीमेटम
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से 3 दिनों का समय और देने की मांग की गई है। जिसको किसानों ने स्वीकार करते हुए कहा ’कि यदि 23 फरवरी तक हमारी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो सभी किसान 23 फरवरी को करीब एक बजे महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर कूच कर देंगे।’ वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा ’कि "संपूर्ण समाधान या समाधि" जिसके अनुसार जब तक किसानों की समस्याओं का पूरी तरह से कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा।’
कौन-कौन रहे मौजूद
इस दौरान धरने पर राजू भाटी, सारदा राम भाटी, शशि त्यागी, राकेश नंबरदार, पैमी शर्मा, नीरज भाटी, संदीप चौहान, परवीन चौहान, सलेक यादव, दिनेश यादव, भोला पल्हवान, राहुल यादव, भारत यादव, नरेंद्र, रामी और डॉक्टर प्रेम चौहान ने अपनी सहमति प्रदान की ।
Comments 0