Greater Noida:  इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा आएंगे। पीएम मोदी के के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर आएंगे। सीएम और पीएम के आगमन को लेकर ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जेवर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
बता दें कि सीएम योगी ग्रेटर नोएडा आने के बाद जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे। वहीं, जेवर में NIAL के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक। इसके बाद इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचकर सेमीकॉन इंडिया-2024 की तैयारियों का समीक्षा करेंगे।


ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, रूट डायवर्ट
पीएम मोदी और सीएम योगी  के दौरे को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की थी। इसके तहत एक्सपो मार्ट सहित पूरे ग्रेटर नोएडा के रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान अभियान चलाया जा रहा है औ ट्रैफिक डायवर्जन किया है।  परी चौक पुलिस चौकी पर सवारियां उतारने और चढ़ाने वाली रोडवेज बसें एनआरआई सिटी की सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दी गई है। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी डायवर्जन किया गया है।