Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी है। नोएडा पुलिस रिमांड के दौरान काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। इसके साथ ही गैंगेरप मामले में भी पूछताछ करेगी। हालांकि, रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल की रिमांड अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब नॉलेज पार्क पुलिस की कस्टडी में 5 मई तक रवि काना रहेगा। मंगलवार को रिमांड अर्जी पर ऑनलाइन सुनवाई करते हुए जज ने रवि काना की रिमांड मंजूर की है।थाना नॉलेज पार्क पुलिस रिमांड के दौरान रवि काना से काले कारोबार के राजदार, नेता और मीडिया कर्मियों के बारे में पूछताछ करेगी। इसके अलावा कारोबार कहां तक फैला हुआ है और पैसों का लेनदेन कैसे होता है। रवि काना पर रंगदारी,गैंगरेप और गैंगेस्टर जैसे 20 केस दर्ज हैं।

हाई सिक्योरिटी बैैरक मेंं रवि काना

बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना ने अदालत के समक्ष अपनी जान को खतरा बताया था और कहा था कि सुंदर भाटी गैंग के लोग जेल में बंद है। इससे उसे जेल में भी खतरा है। इसलिए अब जेल प्रशासन ने उसे उच्च सुरक्षा सेल में रखा है और वहां पर किसी भी बंदी का आना जाना नहीं होता है।


काजल के साथ रहने की नहीं की कोई मांग


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि रवि काना ने अपनी पार्टनर काजल झा को अपने साथ रखने की मांग की है। जबकि जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह का कहना है कि रवि की ओर से इस तरह की कोई मांग नहीं की गई है। इसके अलावा इस तरह का कोई प्रावधान भी नहीं है।