Greater Noida: अगर आप रोजाना सफर करते है. खासतौर पर ग्रेटर नोएडा से मेरठ की यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा के लोगों का मेरठ का सफर आसान होने वाला है. इसे लेकर ग्रेटर नोएडा परिवहन डिपो ने तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि जुलाई से रोडवेज बसों का मेरठ के लिए संचालन शुरू हो जाएगा.

मेरठ जाना होगा आसान

जानकारी के मुताबिक, ग्रेनो डिपो से एटा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बदायूं, आगरा, इटावा, सहारनपुर के साथ ही रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन अब जल्द ही शुरू होने वाला है. लेकिन इस दौरान ग्रेटर नोएडा से मेरठ जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें मेरठ जाने के लिए पहले नोएडा, दिल्ली या गाजियाबाद जाना होता है. लेकिन अब उनका यह रास्ता जल्द ही आसान हो जाएगा.

ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम ने दी जानकारी

इस दौरान ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि डिपो से मेरठ तक बसों का संचालन करने के लिए निगम से परमिट की मांग की गई है. परमिट मिलने और सीएनजी पंप चालू होने के बाद मेरठ तक बसों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.