Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. सांप के जहर मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार होने के बाद 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में है. इसी बीच अब दावा किया जा रहा है कि एल्विश पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस यानि की NDPS एक्ट 1985 को हटा दिया गया है.

एल्विश यादव पर गलती से लगी NDPS

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि एल्विश यादव पर गलती से NDPS अधिनियम लगाया गया था. पुलिस ने माना है कि उनसे बहुत बड़ी गलती हुई है. हमें एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट का सेक्शन 22 लगाना था, लेकिन भूलवश उन पर सेक्शन 20 लगा दिया गया. लेकिन अब इस गलती को सुधार लिया गया है.

जानें क्या होता है NDPS एक्ट

बता दें कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत जमानत पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब जब पुलिस विभाग द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस हटा दिया गया है तो कहीं ना कहीं बिग बॉस ओटीटी विजेता की जमानत का रास्ता सरल हो गया है. वहीं, स्थानीय बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के कारण अब तक एल्विश याद मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है.