देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अब तक तीन चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों में कराए जाने हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। हैदराबाद में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ से इस बार लोकसभा चुनाव फिसल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में चुनिंदा लोग अरबपति बने हैं। जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है।
संविधान गरीबों को हक देता है, जो भाजपा बदलना चाह रही
हैदराबाद के सरूरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा, भाजपा-RSS ने साफ कह दिया है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो हिंदुस्तान के संविधान को बदल डालेंगे। उसे रद्द कर देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का संविधान हिंदुस्तान के गरीब लोगों को अधिकार देता है। भाजपा के नेता जब संविधान को बदलने, उसे रद्द करने की बात करते हैं तो सिर्फ गरीब जनता पर नहीं बल्कि देश की आत्मा पर आक्रमण करते हैं।
Comments 0