Delhi-Meerut RRTS: देश को पहली रैपिड रेल की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Ghaziabad:  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है।

सुरक्षा तकनीक से है लैस

राष्ट्रीय राजधान क्षेत्र परिवहन निगम (NRCTC) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली AI से संचालित तकनीक से लैस है। जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी।

रैपिड रेल में और कौन सी हैं सुविधाएं

रैपिड रेल के दरवाजे को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा। जो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन पर बनाए महिला शौचालयो में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

भव्य राम मंदिर परिसर में कहाँ क्या हो रहा, पढ़िए कैसे चल रही तैयारी

Ayodhya: भव्य निर्माणाधीन राम मंदिर इन दिनों चर्चा में है। यहां भगवान राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राम मंदिर का परिसर 70 एकड़ का है, जिसमें 20 एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। बाकी बचे हिस्से में हरियाली है। राम मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो चुका है, दूसरे तल पर अभी काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण में 700 से 800 कारीगर दिन रात काम में जुटे हैं।

राम भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधाएं

राम मंदिर परिसर में हजारों तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। आने वाले राम भक्तों के लिए यहां हर वो व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिसमें अस्पताल, शौचालय, लॉकर जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे।

फूलों से महक उठेगी अयोध्या

पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी। लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल लगाए जाएंगे। इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर और दिल्ली से अशोक की पत्ती और बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे। इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी। वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, जानिए आपको क्या मिला ?

New Delhi: केंद्र सरकार की ओर से आज अंतरिम बजट पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण में लोकसभा चुनाव से पहले बजट को संतुलित पेश किया। वित्त मंत्री ने सदन में बजटीय भाषण में कहा कि 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया। यह 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था। हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं।


25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला


वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।


जुलाई में पेश होगा पूर्ण बजट


11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। जुलाई 2024 में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं।


3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय


मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं। देश में टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और विदेशी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा। लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव और आत्मनिर्भरता आई है।


फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा


वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा, डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा, दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा, डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा, दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

2 करोड़ घर ग्रामीणों क्षेत्रों में बनाए जाएंगे


वित्त मंत्री ने कहा कि जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया, तब देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था। हमने जनता के हित में काम शुरू किया, जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। देश में नई उम्मीद जागी है। हमने व्यापक विकास की बात की, हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।

महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक लोन दिए

नपीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की गई है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं। मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं। गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण… हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार में 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया मिशन का लाभ मिला है। 7 IITs, 16 IIITs, 15 AIIMS और 7 IIMs खोले गए हैं। 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है।

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाला


हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। हमारी सरकार ने हर घर जल, बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं, जन-जन को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का काम किया है। खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है । हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है। हमारी सरकार ने हर घर जल, बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं, जन-जन को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का काम किया है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी: यूपी रचने जा रहा इतिहास, 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट और 34 लाख नौकरियों के अवसर

Lucknow: 10 से 12 फरवरी साल 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें हुए निवेश के वादों को साल भर के भीतर जमीन पर उतारने की शुरुआत योगी सरकार ने कर दी है। आज (सोमवार) पीएम नरेंद्र मोदी चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखेंगे। ये धनराशि 2018 में हुई यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों से दोगुने से भी अधिक है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या के बाद यूपी में दूसरा मेगा शो

इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस साल यूपी का ये पहला मेगा शो था। इसके बाद यूपी में ये दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में चार अधार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त शामिल हो रहे हैं। इस परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से 34 लाख रोजगार के नए मौके खुलेंगे। पीएम सेरेमनी के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, जहां सेक्टवार औद्योगिक प्रगति की तस्वीर दिखेगी। यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की 3डी रेप्लिका भी नजर आएगी।

जिलों में भी आयोजित होंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम के साथ ही हर जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। जहां पर जिले से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। अकेले लखनऊ में 62 हजार करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। आस्था पथ पर सरकार के फोकस ने निवेश का रुख भी मोड़ा है। जीसीबी के जरिए अयोध्या, मथुरा और काशी में भी 40 हजार करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस समारोह में उद्योगपति भी अपना अनुभव साझा करेंगे। जिसमें हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग के साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेबी पार्क जैसे उद्योगपति शामिल हैं।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

'लगता है मेले में पिछड़ा परिवार मिल गया', बीजेपी के 'Modi Ka Parivar' अभि‍यान पर अखि‍लेश का तंज


Lucknow: अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परिवार के रूप में जोड़ने के मुद्दे पर तंज करते हुए सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया।

उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है, ''किसने सोचा था कि भाजपा के यह दिन भी आ जाएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले और कुछ काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे। कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा तो कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा। कोई टिकट कटने पर सन्यास लेने का एलान कर देगा तो कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही इंटरनेट मीडिया पर व्यक्तिगत कारणों से टिकट ठुकरा देगा। उन्होंने लिखा है कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, अब तो भाजपा वाले भी कह रहे हैं कि नहीं चाहिए भाजपा।''

By Super Admin | March 05, 2024 | 0 Comments

होली पर 1.75 करोड़ लोगों को योगी सरकार का तोहफा, ये होगा फायदा

योगी सरकार ने होली पर लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 एलपीजी सिलेंडर रिफिल मुफ्त देने का ऐलान किया था। जिसके तहत पहला फ्री सिलेंडर दिवाली पर दिया गया था, जबकि दूसरा सिलेंडर अब होली के मौके पर मिलेगा। जिससे सरकार की ओर से राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को त्योहार पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। वहीं प्रदेश की योगी सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाने का ऐलान किया था।

मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को
राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण होगा, जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिये थे। ये फायदा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 2312 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि ट्रांसफर करने को स्वीकृति दी थी। अब इस योजना के तहत दूसरा फ्री गैस सिलेंडर होली के मौके पर दिए जाने का ऐलान किया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही 300 रुपये की सब्सिडी
आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर जनता को राहत दे रही है।

अब तक 1.31 करोड़ लोगों को मिला योजना का फायदा
योगी सरकार की इस योजना में पहले चरण में दीपावली के मौके पर एक नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.30 लाख फ्री सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी हुई थी। तो वहीं 01 जनवरी से अब तक 50.87 लाख सिलेंडर की डिलीवरी की जा चुकी है। यानी करीब 1.31 करोड़ एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी हुई है।

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त का इस्तीफा, 2027 तक था कार्यकाल

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है तो वहीं एक और खबर से इस माहौल में हलचल मच गई है। जी हां लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अरुण गोयल के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंजूर कर लिया है। अरुण गोयल के इस्तीफे को कानून और न्याय मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

2022 में गोयल की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर मचा था बवाल
1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अरुण गोयल ने 18 नवंबर, 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और इसके अगले ही दिन उनको चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया था। इस नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आखिरकार इस बात की इतनी जल्दी क्यों थी कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन उनको चुनाव आयुक्त बना दिया गया? मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तय करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने गोयल की नियुक्ति को रद्द तो नहीं किया, लेकिन कहा था कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एक पैनल करेगा, जिसमें प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और सीजेआई होंगे। आपको बता दें कि अरुण गोयल चुनाव आयोग में दूसरे शीर्ष अधिकारी थे और उनका कार्यकाल 2027 तक था। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद पहले से रिक्त है। गोयल के इस्तीफे के बाद आयोग में अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बचे हैं।

कोर्ट के आदेश पर बना था नया कानून
इस आदेश के बाद सरकार एक कानून लेकर आई। इस कानून के तहत नियुक्ति पैनल से सीजेआई को बाहर कर दिया गया। नए कानून के मुताबिक, पैनल में प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक मंत्री को शामिल किया गया है।

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से खट्टर, नागपुर से गडकरी लड़ेंगे चुनाव

जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं इसी बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्‍मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट को आज जारी कर दी है। भाजपा ने 72 प्रत्‍याशियों की इस लिस्‍ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी गई है। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्‍ट में है। गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे तो अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से मौका दिया गया है।

पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
वहीं पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में सम्पन्न हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। बैठक में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी। बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा की गई। आंध्र प्रदेश से डी. पुरंदेश्वरी, वाई सत्या कुमार, पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी, सीएम रमेश और वाईएस चौधरी को टिकट देने का ऐलान किया गया है।

2 मार्च को जारी हुई थी बीजेपी की पहली लिस्ट

आपको बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। जिसमें बीजेपी ने पीएम मोदी को फिर से वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में किरेन रिजिजू, सर्वानंद सोनोवाल, विजय बघेल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अमित शाह, परषोत्तम रुपाला, मनसुखभाई मंडाविया, अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नाम शामिल थे। जबकि भाजपा ने पहली लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम डॉ. अब्दुल सलाम को भी अपना उम्मीदवार बनाया था। अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

पीएम मोदी पर गाना बनाना यूट्यूबर को पड़ा महंगा, क्यों कर दी लोगों ने पिटाई जानें

यूट्यूब आज के दौर का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लाखों लोग अपने वीडियो बनाते हैं और चाहते हैं कि जो भी उनका वीडियो देखे वो उनके चैनल को शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे। आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यूं बता रहे हैं। दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक यूट्यूबर को ऐसा करना महंगा पड़ गया। यूट्यूबर ने दावा किया है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक गाना बनाया है. जिसे सुनने के बाद कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है।

यूट्यूबर की पिटाई का पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेंगलुरु के एक सरकारी गेस्ट हाऊस के पास का है. रोहित नाम का यूट्यूबर शख्स मेल्लाहल्ली गांव का रहने वाला है और वह पेशे से एक यूट्यूबर है. रोहित ने बताया कि उसने करीब एक हफ्ते पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी पर एक गाना बनाया है. वह रास्ते पर लोगों से इस गाने को देखने और उसके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह रहा था. रोहित ने पुलिस को बताया कि इसी बीच एक शख्स निकला रोहित ने उसे भी गाना बताया. रोहित को अंदाजा भी नहीं था कि वह कितनी बड़ी मुसीबत मोल ले रहा है. वह शख्स रोहित को अपने साथ एक दूसरी जगह पर ले गया. शख्स ने कहा कि उसके और भी ऐसे दोस्त हैं जो इस गाने को सुनना चाहते हैं. यूट्यूबर आराम से उसके पीछे गया. वहां पहुंचने के वाद रोहित ने वह गाना दूसरे लोगों को भी सुनाया. इसी दौरान रोहित पर वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट कर दी. युवक का आरोप है कि वहां मौजूद सभी लोग दूसरे धर्म से संबंधित थे.

जानकारी देने पर पीड़ित को ही पकड़ ले गई पुलिस
रोहित का आरोप है कि आरोपियों ने उससे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए. इसके बाद आरोपियों ने रोहित को पीएम मोदी पर गाना बनाने के लिए गालियां दीं. रोहित ने बताया है कि उसके ऊपर आरोपियों ने बीयर डाल दी और उसके हाथ सिगरेट से जला दिए. इस पूरे मामले में जब रोहित ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस उसे पकड़कर ले गई. फिलहाल जांच की जा रही है कि रोहित के दावे कितने सही हैं इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा.

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

भाजपा की सरकार बनी तो योगी को सीएम पद से हटा देंगे, मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए मांग रहे वोटः केजरीवाल

Lucknow: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता से भारी भरकम वोट देने की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे।

मोदी के 75 साल वाला रूल फॉलो करूंगा
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा में इन लोगों ने 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले नेता को सरकार या संगठन में नहीं रहने देना है। मोदी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं। शिवराज, रमन, देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं को हटा दिया गया है। एक ही योगी आदित्यनाथ बचे हैं। अगर इनकी सरकार बनी तो दो तीन महीने में योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे।केजरीवाल ने कहा कि मोदी 75 साल वाला रूल को फॉलो करूंगा। योगी को हटाने के मेरे बयान पर किसी की टिप्पणी नहीं आई। अब उनका हटना लगभग तय है।

देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा
भाजपा ने पिछले चार महीने से 400 पार का शोर मचाया हुआ है। बड़ा काम करना चाहते हैं, देश से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। मैं सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं, बाबा साहेब के संविधान को ये लोग बदलना चाहते हैं। हर स्टेट में बीजेपी की सीट कम हो रही हैं। यूपी बिहार में भी संख्या कम हो रही हैं। 220 सीट से भी कम आ रही हैं। इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। इंडिया गठबंधन देश को ठीक करेगा।

हर मुद्दे पर पीएम मोदी साध रहे चुप्पी
वहीं, संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर के अंदर एक महिला के साथ दरिंदगी की गई। पीएम मोदी चुप रहे। प्रज्ज्वल रवन्ना के मामले में सब चुप हैं। जंतर मंतर में जब महिला पहलवानों धरना दे रहीं थीं तो स्वाति मालीवाल लड़ रही थीं। आम आदमी पार्टी एक परिवार है। स्वाति मालीवाल, पहलवान बेटियों के मामले में पीएम मोदी जवाब दे।

देश भर में भाजपा चारों खाने चितः अखिलेश यादव
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश भर में चारो खाने चित हो गई है। आरक्षण पर सबसे पहले भाजपा वार करेगी। 400 पार के नारे का मतलब 143 सीट जो बच रही हैं, वही भाजपा जीत रही है । रोटी कपड़ा और मकान की लड़ाई तो लड़नी ही है। लेकिन उससे पहले संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी है। भाजपा हारने जा रही है। भाजपा झूठ का विवि खोल रहे हैं। भाजपा झूठे मुकदमे लिखने वाला गैंग है। भाजपा को हम सब मिलकर हराकर काम करेंगे।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments