Lucknow: अमेठी सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुलतानपुर एमपी एमलए कोर्ट में पेश होने के लिए सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मिलने और उनकी झलक पाने के लिए अफरा तफरी रही। हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकलती है सड़क मार्ग से सीधे सुलतानपुर निकल गए।


बता दें कि सुलतानपुर कोर्ट ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को तलब किया था। पिछली कई तारीखों पर कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया था। राहुल गांधी सुलतानपुर कोर्ट में करीब 11 बजे पहुंचे और 16 मिनट तक कोर्ट रूम में रहे। इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। राहुल गाँधी ने जज के सामने पूरे मामले में अपने आपको निर्दोष बताया पूरे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र की बात की है।

राहुल की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
इसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख 10 अगस्त तय की है।राहुल गांधी जब कोर्ट पहुंचे तो काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी वजह से SPG व सिक्योरिटी ने कोर्ट का गेट बन्द कर लिया। इस दौरान किसी को अंदर जाने की परमिशन मिली। कोर्ट के बाहर भी राहुल की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। हालत यह थी कि राहुल गांधी को गाड़ी से निकालकर कोर्ट तक पहुंचाने में सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट गए।