Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सफायर मॉल के बाद अब बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित गोदाम में हादसा हो गया। ग्राम अच्छेजा स्थित एयरटेल के वेयर हाउस में रैक के गिरने से तीन मजदूर दब गए। जिसमे से एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की।
दस्तावेज रखते समय रैक टूटकर नीचे गिरा
जानकारी के अनुसार, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास एनएसबीपीओ एयरटेल कंपनी का गोदाम है। यहां ग्राहकों के रिकार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखा जाता है। इस गोदाम में गाजियाबाद निवासी बबलू, लवकुश और मनीष समेत आठ कर्मचारी काम करते हैं। सोमवार को वेयरहाउस में कर्मचारी ट्रक से आए दस्तावेज को रैक पर रख रहे थे। तभी रैक टूटकर मनीष, लवकुश और बबलू के ऊपर गिर गई। जिससे तीनों दब गए।
एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश
चीख पुकार सुनकर आसपास काम करने वाले कर्मचारी भी स्टोर की ओर दौड़े। काफी देर बाद किसी तरह फाइल-रजिस्टर और रैक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, सूचना पर बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मनीष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि गोदाम में रैक के नीचे दबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। एसीपी को मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments 0