नोएडा में मोटरसाइकिल, दो पहिया वाहनों की चोरी की खबरे लगातार सामने आती हैं। जिसपर नोएडा पुलिस के साथ दो शातिर चोर लगे हैं। जो नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। साथ ही पुलिस ने 8 चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं।
दो पहिया वाहन चोर पुलिस के शिकंजे में
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो पहिया वाहन चोरों के गिरोह गिरफ्तार किया गया है। ये नोएडा के साथ ही गाजियाबाद और दिल्ली में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनकी पहचान सूरज और हर्ष के तौर पर हुई है। दोनों ने ग्रेजुएशन किया हुआ है। इन्हें नोएडा के फेस-1 थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 से गिरफ्तार किया है।
चोरी के 8 वाहन भी बरामद
नोएडा पुलिस ने चोरी के 8 वाहन भी बरामद किए हैं, जिसमें 5 बाइक और तीन स्कूटी हैं। पुलिस ने बताया कि इनके नाम पर पहले भी केस दर्ज हैं और ये दर्जनों चोरी की घटनाओं अंजाम दे चुके हैं। ये अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे।
OLX पर बेचते थे चोरी के वाहन
चोरी करने के बाद ये चोरी के वाहनों को ओएलएक्स के माध्यम से बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में इन्होंने गैंग में और लोगों के बारे में जिक्र किया है, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
Comments 0