Noida: थाना जेवर पुलिस एंव स्वाट टीम 6 लाइसेन्सी शस्त्र व 12 जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अवैध शस्त्र की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जेवर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को टोल प्लाजा जेवर पर चेकिंग के दौरान 1.35 बजे राजीव कुमार को लाइसेन्सी शस्त्रों को ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
निशानेबाज अंकित त्यागी के थे शस्त्र
गाजियाबाद के रहने वाले राजीव के पास लाइसेन्स मौजूद नहीं था। पूछने पर पता चला कि राजीव निशानेबाज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अंकित त्यागी के हैं। जिन्होंने उसे अपने ड्राइवर को लाने के लिए दिए थे। लेकिन ड्राइवर के पास कोई परिवहन का प्राधिकार पत्र मौजूद नहीं था, जो कि लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघंन है। आरोपी के कब्जे से 2 शार्ट गन, 1 अदद रिवाल्वर, 3 पिस्टल व 12 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं। बरामदा शस्त्रों को कब्जे में लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रपत्रो एंव तथ्यों की जांच की जा रही है ।
Comments 0