नोएडा पुलिस द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाने वालों का भंडाफोड़ जारी है। इस बार सेक्टर 58 थाना पुलिस ने दूसरे देश में बिटकॉइन से ठगने वालों को धर-दबोचा है। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नोएडा सेक्टर-59 में चल रहे फर्जी काल सेंटर पर छापेमारी की। जहां पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के 15 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस गैंग के लीडर का नाम नीतिश राणा है। गैंग की तीन लोग मौके से फरार हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

अमेरिका के लोगों संग हो रही थी ठगी

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि ये लोग अमेरिकी लोगों को फोन कर अकाउंट सीज होने की बात कहकर पैसे वसूलते थे। डिजिटल करंसी या बिटकॉइन के जरिए ट्रांसजेक्शन करते थे। पकड़े गए आरोपी मूल रुप से अमेरिकी लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे, क्योंकि ये अमेरिकी इंग्लिश बोलने में बहुत फ्लूएंट हैं। ये गैंग पहले मुंबई में था, बीते एक महीने से ये नोएडा में एक्टिव हुआ था।

अन्य कॉल सेंटर की हो रही पड़ताल

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी में घटना में प्रयुक्त 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन और 20 हेड फोन बरामद किए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करके अन्य कॉल सेंटर और बाकी गैंग मेंबर के बारे में जांच कर रही है। साथ ही मुंबई में एक्टिव गैंग, डिजिटल कितने की ठगी हुई और फरार आरोपियों की पड़ताल कर रही है। नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी दी कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम दिया जाएगा।