बढ़ती प्रतियोगिता के दौर में अपनी सेल बढ़ाने के लिए लोग नए-नए पैतरे इस्तेमाल करते हैं। कई बार ये पैतरे सामाजिक तो कभी नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़ा करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब नोएडा से सामने आया है, जहां पर शहर के फेमस गार्डन गैलेरिया मॉल में बेली डांस के जरिए भीड़ जुटाने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं अब वीडियो के चलते गार्डन गैलेरिया मॉल पर एक्शन भी लिया जा रहा है! क्या है पूरा मामला? आपको बताते हैं…
बेली डांस की वीडियो हुआ वायरल!
नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल शहर में नामी है। जहां पर विदेशी युवतियों के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों की वजह बन गया है। शहरवासी अपने ही शहर में इस तरह की गतिविधि की बात सुनकर हैरान है, तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। लेकिन गार्डन गैलेरिया मॉल को इस सब से फायदा ही हो रहा है। खैर, वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा होता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वीकेंड के दिनों में गार्डन गैलेरिया मॉल में भीड़ जुटाने के लिए विदेशी युवतियों से बेली डांस करवाया जा रहा था।
नहीं है लाइसेंस, फिर भी जारी कार्यक्रम
इस प्रकार की किसी भी गतिविधि के लिए बार के लाइसेंस में कोई अनुमति नहीं है। अब जब वीडियो वायरल हुआ है, तो मामला गंभीर हो गया है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के सवालों के बीच अब खबर है कि आबकारी विभाग ने इस प्रकार की गतिविधि की जानकारी होने से साफ इनकार किया है। आबकारी विभाग की मानें, तो बार मालिकों ने शराब परोसने के लिए आबकारी और खाद्य विभाग से फूड लाइसेंस लिया हुआ है, लेकिन इन लाइसेंसों में डांस या किसी अन्य प्रकार के मनोरंजन की अनुमति नहीं दी गई है।
वीकेंड के दिनों में होता है कार्यक्रम
नोएडा में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल अपने बार और रेस्तरां और उनकी सर्विस के लिए जाना जाता है। गार्डन गैलेरिया मॉल में रोज ही बड़ी संख्या में युवा और परिवार आते हैं। लेकिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को गार्डन गैलेरिया मॉल में काफी भीड़ होती है। ऐसे में भीड़ बार संचालकों के लिए खास तौर से अहम होती है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, भीड़ को अट्रैक्ट करने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के बीटा ओमेक्स मॉल में एक रेस्तरां-बार में इसी प्रकार की घटना हुई थी।
अब होगा तगड़ा एक्शन
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"किसी भी बार में युवतियों के डांस की अनुमति नहीं दी गई है। बार संचालक केवल शराब और भोजन परोसने का अधिकार रखते हैं। अगर किसी बार में डांस करवाया जा रहा है तो इसकी पूरी जांच की जाएगी और दोषी बार संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।"
Comments 0