नोएडा से एक सनसनी खबर सामने आई है, जहां पर एक फर्जी आईएएस अधिकारी लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बना रहा था। वो पूरे रुतबे के साथ शहर में घूमता और लोगों से ठगी करता। नोएडा थाना फेज-1 पुलिस ने इस फर्जी आईएएस समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही रिवाल्वर और फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं।

पूरे रुतबे के साथ चलता था फर्जी आईएएस अधिकारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना फेज-1 पुलिस ने गुरुवार को एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि एक आरोपी पूरे रुतबे के साथ फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने रणनीति तैयार करके गिरफ्तारी की। पुलिस ने फर्जी आईएएस और उसके साथियों को हरौला चौकी के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथी दो गनर और एक ड्राइवर के तौर पर साथ चलते थे। पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी आईएएस अधिकारी के विज़िटिंग कार्ड, दो पिस्टल, एक गाड़ी, एक लैपटॉप और चार मोबाइल बरामद हुए हैं।

खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर करता था ठगी

पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। मुख्य आरोपी की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र कमलेश निवासी के तौर पर हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रवीन पुत्र रामकुमार, सतेन्द्र पुत्र कैलाश और सचिन पाठक पुत्र राजेश पाठक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनके निशाने पर शहर के बड़े कारोबारी और पैसे वाले लोग होते थे। इन लोगों को वो झूठी बातों में फंसा लेते थे और फिर उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।