Noida: नोएडा प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था चरमराने पर बड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने तीन सुपरवाइजरों की सेवाएं समाप्त करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से पूरे शहर में गंदगी फैल रही है और कूड़े के अंबार लग रहे हैं। इस वजह से नोएडा प्राधिकरण ने तीन सुपरवाइजरों पर एक्शन लिया है। प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों का दावा है कि सुपरवाइजरों ने षड्यंत्र के तहत हड़ताल शुरू कराया है।
शहर में फैली गंदगी, जगह-जगह कचरे का अंबार
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम हो रहा है। शहर के 14 जोन में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य कराया जा रहा था। लेकिन 23 सितंबर से सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अचानक हड़ताल शुरू कर दिया है। हड़ताल के कारण शहर में गंदगी फैल रही है। जिसकी वजह से नोएडा शहर की सुंदरता और छवि धूमिल होने लगी है।
इन लापरवाह तीन सुपरवाइजर पर कार्रवाई
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के दौरान तीन नए सुपरवाइजरों की लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से सुपरवाइजर महेंद्र कुमार, विवेक कुमार और विजय कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इनकी ड्यूटी सेक्टर 67, 108 और 105 में थी।
बैठक में अन्य सुपरवाइजरों को दिया अल्टीमेटम
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी सुपरवाइजरों के साथ बैठक भी की गई। बैठक में निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल पर उपस्थित रहते हुए सफाई कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और सफाई सुनिश्चित करें। यदि किसी भी सेक्टर या गांव में सफाई कार्य के प्रति लापरवाही की जाती है तो संबंधित सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
Comments 0