Noida: नोएडा प्राधिकरण ने जिले को नाम के अनुसार पहचान दिलाने केलिए गौतम बुद्ध की विशाल मूर्ति बनवाने के लिए निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्म भूषण मूर्तिकार राम सुतार से अनुरोध किया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने अपने मूर्तियों के लिए विश्व में अपनी पहचान बना चुके प्रसिद्ध पद्म भूषण मूर्तिकार राम सुतार से गौतम बुद्ध की 75 फीट ऊंची मूर्ति तैयार करने का अनुरोध किया है। सीईओ लोकेश एम ने शुक्रवार को राम सुतार से मुलाकात की और उन्हें साल ओढाकर सम्मानित किया। इसी दौरान सौंदर्यकरण हेतु मूर्ति स्थापना पर विचार किया गया।

मूर्ति के स्थल का चयन बाद में होगा
राम सुतार के पुत्र अनिल सुतार ने बताया कि सीईओ लोकेश एम प्राधिकरण के मूल स्वरूप का प्रतिनिधित्व करने वाली गौतम बुद्ध की बड़ी मूर्ति बनवाना चाहते हैं। इसके लिए स्थल का चयन काम के बाद किया जाएगा। उन्होंने इसकी ऊंचाई करीब 70 से 75 फिट रखने को कहा है। यह कलाकृति प्राधिकरण के मूल स्वरूप का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बड़े आकर्षण का केंद्र होगी।
बता दें कि पद्म भूषण राम सुतार अपने कार्यों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। विश्व की सर्वाधिक ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण राम सुतार द्वारा ही कराया गया है।