नोएडा में अवैध निर्माण पर एक बार फिर से बुलडोजर कार्यवाही हुई है। जिसमें प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को तोड़कर भूमि को मुक्त कराया है। लेकिन इस एक्शन में काफी देर हुई है, क्योंकि अवैध निर्माण पूरी तरह से होने के बाद प्राधिकरण एक्शन में नजर आया है। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान प्राधिकरण के अफसरों, कर्मचारियों के साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।

नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन को कराया मुक्त

नोएडा सेक्टर 107 में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही हुई है। नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्ररण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। इस कार्यवाही के लिए मौके पर एक नहीं बल्कि कई जेसीबी पहुंचीं, जिससे पूर्ण हो चुके निर्माण को तोड़कर जमीन को मुक्त कराया गया है। इस अतिक्रमण को तोड़ने के दौरान प्राधिकरण के अफसरों, कर्मचारियों के साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।  

अवैध निर्माण पूरा होने के बाद प्राधिकरण का एक्शन

नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ो की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है, लेकिन प्राधिकरण का ये एक्शन बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, निर्माण पूरा होने के बाद प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने ली अवैध अतिक्रमण की सुध ली। जिसके बाद उन्होंने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इसे खाली कराने के निर्देश दिए हैं। भले ही करोड़ो की जमीन वापस प्राधिकरण के पास हो, लेकिन समय पर एक्शन न लेने प्राधिकरण पर सवाल खड़ा करता है!