Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा सारी हदें पार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। रील्स बनाने के लिए सारे नियम और कानून को ताक पर रख देते हैं। कई मामलों में अपनी तक जान भी जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे हैं। अब एक एक ऐसा मामला नोएडा में सामने में आया है। यहां युवक ने चलती हुई गाड़ी से पैसे उड़ाकर वीडियो बनाया।
21 हजार रुपये का चालाना काटा
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में खुद को फेमस करने के लिए एक युवक ने कार से रील बनाते हुए जमकर पैसे उड़ाए। ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 21हजार का चालान काटा है। इस तरह के और भी कई मामले पहले आ चुके हैं। पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तो करती है लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में लोग बाज नहीं आ रहे।
Comments 0