किसानों द्वारा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। 64 परसेंट मुआवजा, प्लॉट आबादी निस्तारण को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं।
प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन
ये ग्रेटर नोएडा सूरजपुर अथॉरिटी का मामला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सोमवार को एक बार फिर हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर सैकड़ों किसान प्राधिकरण पहुंचे। जहां पर एक महापंचायत करते हुए प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारी संख्या में महिलाओं के साथ ही किसानों ने नारे लगाकर अपना विरोध जाहिर किया।
जमकर हुई नारेबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नेतृत्व में किसानों का ये धरना पिछले 109 दिनों से चल रहा है। आगे की रणनीति तैयार करने के लिए आज महापंचायत की गई। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप मालिक भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन यहां के अधिकारी किसानों की मांगों पर अभी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हम प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे हैं। लेकिन प्राधिकरण हमारी मांगों को नहीं मानेगा तो अगली बार प्राधिकरण के अंदर घुसकर ही धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसान कर रहे हैं ये मांग
किसान लगातार प्रदर्शन अपनी 64 परसेंट के बढ़े हुए मुआवजे को लेकर कर रहे हैं। किसान 64 परसेंट बढ़ा हुआ मुआवजा, प्लॉट आबादी निस्तारण करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय युवाओं की मांग है कि उन्हें रोजगार दिया जाए। साथ ही 10 % जमीन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
भारी पुलिस बल की हुई तैनाती
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका धरना लगातार जारी रहेगा। इतनी भारी संख्या में पहुंचे किसानों को देखते हुए पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रहा है। पुलिस की काफी टीमें मौके पर मौजूद हैं। किसानों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही रैली भी निकाली, जिसके चलते ट्रैफिक में थोड़ी बाधा रही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने स्थिती को पूरी तरह से संभाल लिया है। मौके पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिती में तुरंत ही चीजों को संभाला जा सके।
Comments 0