गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी मेहनत और विनम्र रुख लोगों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का गांव चलो अभियान और सांसद आपके द्वार जैसे जनसंपर्क अभियान क्षेत्र के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के लोग अपने सासंद का गांव आने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं जिससे विकास की बातों के साथ साथ अगर कोई समस्या हो तो सांसद जी तक बड़े ही आसानी से पहुंचा सकें। डॉक्टर महेश शर्मा के प्रयास, पीएम मोदी के निर्देश और यूपी के सीएम योगी के सहयोग से आज नोएडा की पहचान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। मेट्रो, वेदवन पार्क एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर, अंडरपास सब विकास की गति की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं। यही वजह है कि सासंद डॉ. महेश शर्मा के अभिवादन के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। वहीं डॉक्टर शर्मा भी लोगों की समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दे रहे हैं।
धीरेंद्र सिंह ने जेवर में डॉ.महेश शर्मा के लिए ताकत झोंकी
जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा स्थित ग्राम सभा बुलंदखेड़ा, चचूला एवं गाँव धनौरी पहुंचे और वहां के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उनसे एक बार पुनः पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी को जीत दिलाने की अपील की। गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विधायक और नेता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर में डॉ.महेश शर्मा के लिए पूरी तरीके से ताकत झोंक दी हैं।
जेवर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपनी विधानसभा में पूरी तरीके से डॉ.महेश शर्मा के लिए ताकत झोंक दी है। उन्होंने बुधवार को जेवर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन करवाया। इसके लिए एक पंडित से पूजा-पाठ करवाई। पूजा अर्चना के बाद चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यहां से पूरे जेवर के भाजपा नेता एकत्रित होंगे। सुबह और शाम के समय भाजपाइयों की बैठक होगी। डॉ.महेश शर्मा भी यहां पर आया करेंगे।
Comments 0