Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर
पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.
जान से भी मारने की भी धमकी दी
नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.
Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग की
नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर नोएडा के अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
भाजपा सांसद ने संसद की गरिमा को किया तार-तार
राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि ' भाजपा सांसद के द्वारा जो गालियां साँसद कुँवर दानिश अली को दी गई। इस प्रकार की सड़क छाप दुर्व्यवहार और 75 सालों से जिन शब्दों को संसद में कहने से परहेज़ किया जा रहा था, वह झिझक भी अब समाप्त कर ही दी गई। देश की जनता को इस प्रकार के गाली गलौज देने से ठेस पहुँची है।
आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाई जाए पाबंदी
इस ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है कि भाजपा साँसद रमेश विधुड़ी को संसद से बर्खास्त करते हुए उनको आजीवन विधायक व साँसद के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि साँसद कुँवर दानिश अली को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।
इन लोगों ने मिलकर दिया ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा उपाध्यक्ष शकील सैफी, मोहम्मद तस्लीम, तनवीर हुसैन, नुरू -उल- हसन अंसारी, कुँवर हारून हयात, अब्दुल गफ़्फ़ार, मुन्ना आलम, क़रार हुसैन,साहिल चौधरी,मोहम्मद सद्दाम,अब्दुल हमीद,शमीम अहमद, मोहम्मद शफ़ीक़, मुनाजिर, इमरान अंसारी,मोहम्मद जकी सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश को लेकर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नोएडा के भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश भदोही पर हमला बोला है। जीनत अंसारी ने भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम चिट्ठी लिखी है।
सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुले
बता दें कि डॉक्टर जीनात अंसारी काफी समय से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। डॉक्टर जीनत अंसारी भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नोएडा महानगर अध्यक्ष भी रही हैं. वर्तमान में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। जीनत अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए जो भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा का एक ही सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने में लगा है।
पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने का अनुरोध
बीते दिनों संसद भवन में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा की सीनियर नेता डॉक्टर जीना अंसारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।
Hapur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी कन्फ्यूज है और कांग्रेस एक कंफ्यूस लोगो की पार्टी है। कांग्रेसी हमेशा हमारी आस्था, हमारी परम्परा और हमारी विरासत का अपमान करते रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की
भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का काम भी कांग्रेस ने किया। राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए कांग्रेस के लोग अदालतों में अलग-अलग स्तर पर बाधा डालते रहे। सनातन को अपमानित करने वाले और गली देने वालोंं के साथ कांग्रेस खड़ी है। जिसका जबाव आने वाले समय में चुनावो में जनता मांगेगी।
अरविंद केजरीवाल को लेकर कसा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नए भवन को लेकर हो रही सीबीआई की जाँच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर जाँच में कुछ नहीं मिलेगा तो जाँच से करवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर हमने कोई गलत किया नहीं है, हम किसी गलत काम के भागीदार नहीं है तो घबराने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। जो चोर होता है वही घबराता है।
Noida: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को नोएडा पहुंचे। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा। सपा अध्यक्ष सेक्टर 37 में पहुंचकर पूर्व कुलपति पूर्व कुलपति सत्येंद्रु दुबे को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को सांत्वना दी। इसके बाद सेक्टर 73 के सर्फाबाद गांव में पहुंचकर हीरादई और किशन सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया।
उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''अब तो हर तरफ से ये बात आने लगी है और जाति जनगणना हो इसके बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है। जो आंदोलन की चिंता समाजवादियों की थी और जो आंदोलन लेकर समाजवादी लोग चले थे, जो पीडीए के रूप में जो स्ट्रेटजी का पार्ट जो INDIA का बन रहा है। मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को हटाएगी। खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी से हटाएंगे।"
अखिलेश यादव ने कहा 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के लोग काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से देश की जनता निराश हुई है। देश में महंगाई और बेरोजगारी और किसानों को बीजेपी को सुविधा नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
महिला विधेयक एक धोखा
वहीं, लोकसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर अखिलेश ने कहा कि किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं होगी, बैठकर बात की जाएगी और बीजेपी को हराया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला विधेयक एक धोखा है, जिस विधेयक में पिछड़े शामिल न हो वो कैसा विधेयक है।
जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां चुनाव है, वहां पहले 33% महिलाओं को चुनाव लड़वाए। अखिलेश ने कहा कि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक को बीजेपी ने नहीं देखा, इसलिए पीडीए NDA को हराएगा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए, इसी से समाज को न्याय मिलेगा।
महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि
कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) ने इसका निर्माण करवाया है। रविवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों को श्रद्धांजली दी।
Noida: रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नोएडा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था। वहीं सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नोएडा पहुंचे। उन्होंने कुछ इस अंदाज में सपा पर पलटवार किया। सेक्टर-37 पहुंचे भूपेंद्र चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वगात किया। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये, साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू भी लगाई।
सपा पर BJP का पलटवार
रविवार को नोएडा पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था। जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज बीजेपी का काम बोलता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए काम कर ही है, उन्होंने कहा कि आज भारत देश दुनिया का नेतृत्व करने की तरफ है। भूपेंद्र चौधरी ने इस दौरान चंद्रयान की सफलता और G-20 सम्मलेन का भी जिक्र किया।
BJP सरकार का काम बोलता हैः भूपेंद्र चौधरी pic.twitter.com/Ugn18j8y9v
— Now Noida (@NowNoida) October 2, 2023
'जनता का BJP को समर्थन'
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार कानून-व्यवस्था और विकास पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यों को जन-जन तक पहुंचा भी रहे हैं। पत्रकारों के लोकसभा चुनाव की तैयारी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सांसद महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मौजूद रहे।
Greater Noida: बीजेपी का झंडा लगाकर जीटी रोड पर रॉन्ग साइड चलने वाले नेता पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने चालान काटते हुए कार को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को जीटी रोड पर रॉग साइड से जाने वाली कार में बीजेपी का झंडा लगा था। सामने से गलत दिशा से आ रही कार की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम को खत्म करवाने में ट्रैफिक पुलिस को घंटों लग गये। इस दौरान जाम में फंसे लोग परेशान नजर आए। लेकिन सत्ता के नशे में चूर कार सवार को इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 17500 का चालान काटा है। इसके साथ ही कार भी जब्त कर लिया है।
Noida: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय तिलपता पर शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक और मण्डल सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ दिलाई गई।
भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने उद्घाटन सत्र में युवा कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव के लिये अपनी कमर कस लेने का आग्रह किया। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ दिलाई। गजेन्द्र मावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का अनुशासन एवं व्यवहार पार्टी को अन्य दलों से अलग बनाता है। इस बार सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर गौतमबुद्धनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे।
कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों का वोट बनवाएं
प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री प्रवीन भड़ाना ने दूसरे सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मण्डल के सशक्त होने का अर्थ है कि मण्डल कार्यकारिणी सर्वव्यापी एवं सरवस्पर्शी हो । उन्होंने कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर जाकर इकाईयों को सशक्त करने का आग्रह किया। प्रवीन भड़ाना ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों से उनका वोट बनवाकर लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
फ्यूचर लीडरशिप खड़ा करें
समापन सत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष राज नागर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया। साथ ही में “फ्यूचर लीडरशिप” को खड़ा करने का आग्रह सभी कार्यकर्ताओं से किया।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चेतन वशिष्ठ द्वारा किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, रॉबिन त्यागी, अजमेन्द्र नागर, संदीप भाटी, मोनू गर्ग, जिला मंत्री संदीप गोयल, दुष्यंत चौधरी, संजीव शर्मा, अमित मुखिया, अखिलेश नागर, जॉनी चौहान, जीवन भाटी, बालेश्वर नागर, शक्ति सिंह, अनुज पंडित, विकास शर्मा, सुमित बैसोया, सुनील पंडित, उमेश भाटी, विकास चौधरी, अनुज रोशा, हरिओम भाटी, विकास भाटी डाबरा, पुनीत दिक्षित, अनुभव दुबे, सुभाष नागर, विनोद कसाना, अजय प्रधान, देव नागर, अरुण शर्मा, नितिन नागर आदि मौजूद रहे।
Greater Noida : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की रैलियां खत्म कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को ग्रेटर नोएडा दौरे पर पहुंचे। जेपी नड्डा ने दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। इस यात्रा के तहत जेपी नड्डा जनता के साथ संवाद किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां को गिनवाया। इसके साथ ही जनता के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत की।
2.55 लाख पंचायतों तक पहुंचेगी यात्रा
जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के खूंटी से जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का शुभारंभ किया था। इस संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत के ज्यादा से ज्यादा पंचायत, गांव और नागरिकों तक पहुंचना है। इस यात्रा में लगभग 2.55 लाख पंचायतों तक हम पहुंचेंगे।
25 जनवरी को होगा यात्रा का समापन
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा देश में लगभग 3600 नगर पालिका और नगर परिषद हैं। इन तक भी हम पहुंचेंगे। इस यात्रा का समापन 25 जनवरी को होगा। जिसमें सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, नगर पालिका और नगर परिषद के सदस्य जुड़ेंगे। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाएंगे।
Lucknow: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमलाा किया। धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों रुपये लेकर आड़े हाथों लेते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है। मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ जिसकी गिनती आज भी जारी है। मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइजी के गल्ले से 200 करोड़ के नोट मिले हैं. लगता है खूब बिक्री हुई. सारी मोहब्बत कुछ यूं ही बिक गई।
कांग्रेस का हर नेता बेईमान
चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास और कांग्रेस घमंडिया का गठबंधन के साथियों के साथ सिर्फ सनातन की नफरत बची है. जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा वहां इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार अवश्य करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार का नाम दो बार चुनाव हारने के बाद भी क्या कारण है कि कांग्रेस ने धीरज साहू को झारखंड का राज्यसभा सांसद कांग्रेस ने बनाया। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। कांग्रेस का हर नेता बेईमान है।
भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी
क्या कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इतने बड़े भ्रष्टाचार पर मौन साधे हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की गारंटी है। भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी। उस गारंटी को हम निभा रहे हैं. ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन बेमेल है, इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया पर भी सवाल उठाएंगे ही। विपक्षी दल जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024