इन दिनों लगातार बॉलीवुड कलाकारों के पीआर को लेकर सवाल उठता रहता है। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बात से अब अनजान नहीं है कि उम्दा कलाकारों को स्टारकिंड्स के पीआर के चलते कम काम मिलता है। हालांकि हर मामले में ये बात भी फिट नहीं होती। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आलिया भट्टा है। खैर, हाल ही में जाह्नवी कपूर ने उनकी सक्सेस और पीआर पर खुलकर बात की।

एक इंटरव्यू में जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि वो एक्टर के तौर पर अपनी ग्रोथ को कैसे देखती हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं खुद के बारे में कैसे बैठ कर बोलूं कि 'मैं बड़ी कॉन्फिडेंट हो गई हूं, बड़े अच्छे परफॉरमेंस दे रही हूं!' मैं खुद नहीं कह सकती न।' जब उनसे कहा गया कि लोग तो उनके बारे में अच्छी बातें करते हैं, तो उन्होंने तंज में हंसते हुए कहा, 'ऐसा कहने के पैसे दिए हैं।'

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा कि 'मैं देखती हूं सोशल मीडिया पर, गलती से कोई भी मेरी तारीफ कर देता है तो लोग ये बोलते रहते हैं कि 'ये तो इसका पी आर होगा।' मैं बोलती हूं 'नहीं इतना बजट नहीं है कि मैं लोगों से तारीफ करवाऊं।'

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो इस साल दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पहली शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में एक सरप्राइज कैमियो के रुप में और दूसरी राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही’। अब जहान्वी कपूर की नई फिल्म 'उलझ' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन काम कर रहे हैं। इसके बाद वो 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।